scorecardresearch
 

लाखों की जॉब छोड़ लंदन से लौटीं, पहले ही अटेम्प्ट में क्रैक किया UPSC... कौन हैं सोशल मीडिया पर छाई देवरिया की नई डीएम Divya Mittal

IAS Divya Mittal: देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके पति गगनदीप भी आईएएस अधिकारी हैं. दोनों पति-पत्नी लंदन रिटर्न हैं. दिव्या मित्तल ने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC एग्जाम क्लियर किया था.

Advertisement
X
IAS दिव्या मित्तल
IAS दिव्या मित्तल

यूपी के देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीते दिन बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई थी और बाढ़ पानी के चलते सड़क अवरुद्ध होने पर इंजीनियर को हिदायत भी दी थी. इस बीच जब एडीएम ने उनसे कड़ी धूप का हवाला देकर छाया में आकर बात करने को कहा तो डीएम दिव्या मित्तल ने तुंरत जवाब दिया कि 'अरे यार धूप ही तो है, पिघल थोड़ी न जाएंगे.' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग उनकी कार्यशैली की तारीफ कर रहे हैं.तो आइए जानते हैं कौन हैं IAS दिव्या मित्तल, जो देशसेवा के लिए लंदन छोड़कर आई थीं भारत... 

Advertisement

बता दें कि दिव्या मित्तल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. उन्होंने बीटेक और एमबीए किया हुआ है. लंदन में नौकरी भी की है. हालांकि, बाद में वह अपने पति गगनदीप के साथ वापस भारत आ गईं. 

पति-पत्नी दोनों हैं IAS

यहां गगनदीप साल 2011 में UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस बने. जिसके बाद उन्होंने दिव्या मित्तल को भी प्रोत्साहित किया. साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास करके दिव्या आईपीएस बन गईं. उन्हें गुजरात कैडर मिला. साल 2013 में उन्होंने एक बार फिर से UPSC परीक्षा दी. इस बार आईएएस बनीं और उन्हें यूपी कैडर मिला. 

गौरतलब है कि दिव्या मित्तल भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने से पहले लंदन में लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी कर रही थीं. लेकिन, बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और भारत वापस आकर खुद को देश सेवा में समर्पित करने का फैसला लिया. IAS दिव्या मित्तल संतकबीरनगर, मिर्ज़ापुर, बस्ती आदि जिलों की कमान संभाल चुकी हैं. हर जिले में उनका कार्यकाल काफी सफल रहा है. इसके लिए उन्हें लोगों की तारीफें भी मिली हैं. 

Advertisement
फील्ड विजिट पर आईएएस दिव्या मित्तल

मिर्जापुर जिलाधिकारी के पद से तबादले के बाद आईएएस दिव्या मित्तल की विदाई चर्चा में रही. विदाई कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने दिव्या मित्तल को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से नहला दिया. डीएम की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था. विदाई के बाद डीएम ने कहा कि मिर्जापुर का कार्यकाल उनके लिए बेहद यादगार रहा है. मिर्ज़ापुर को कभी नही भूलूंगी. 

दिव्या मित्तल अब इसलिए आई सुर्खियों में 

IAS दिव्या मित्तल देवरिया जिले का चार्ज मिलने के बाद एक्शन में नजर आईं. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरक्षण किया. इस दौरान एडीएम ने उनसे तेज धूप की बात कहते हुए बैठकर बात करने को कहा. इस पर उन्होंने कहा कि 'अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे.' डीएम का ये अंदाज देखकर आसपास खड़े दूसरे अधिकारी सकपका गए. 

देवरिया में निरीक्षण के दौरान डीएम

दरअसल, अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने देवरिया के रुद्रपुर के पिडरा पुल के अप्रोच धंसने से लोगों को आने वाली समस्या के बारे में जाना. क्योंकि, रुद्रपुर में गोर्रा नदी में आई उफान के चलते पिडरा पुल का अप्रोच धंसने की वजह से 162 गांव के लोद दहशत में हैं. मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध होने का संकट है. उन्होंने कहा कि रास्ता बंद होगा तो गांववालों को दिक्कत होगी, इसका निवारण तुरंत करना होगा. सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा. उन्होंने जल्द से जल्द पुल वाले रास्ते को ठीक करने का निर्देश PWD के अधिकारी को दिया है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement