scorecardresearch
 

कुश्ती में चैंपियन, स्पोर्ट्स कोटे से चयन, आजम खान से बहस...कौन हैं संभल के डिप्टी SP अनुज चौधरी, जिनके पैर में लगी गोली?

संभल में हुई हिंसा में बलवाइयों की गोली से घायल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में है. अनुज चौधरी संभल से पहले रामपुर में तैनाती के दौरान सपा सांसद आजम खान से बहस के बाद चर्चा में आए थे.

Advertisement
X
संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी
संभल के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी

यूपी के संभल में हुई हिंसा में बलवाइयों की गोली से घायल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में है. अनुज चौधरी संभल से पहले रामपुर में तैनाती के दौरान सपा सांसद आजम खान से बहस के बाद चर्चा में आए थे. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन हैं अनुज चौधरी? 
 
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ा चुके अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे. अर्जुन अवॉर्डी अनुज चौधरी पुलिस फोर्स में लंबी-चौड़ी कद काठी, फिटनेस के साथ-साथ अपने बेधड़क अंदाज से हमेशा चर्चा में रहते हैं. 

Advertisement

मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुज चौधरी ने 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीते थे और एशियाई चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. 1997 से 2014 तक वो कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे. 2001 में उन्हें लक्ष्मण अवॉर्ड मिला. फिर 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद अनुज चौधरी को यूपी सरकार में स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी मिली और वो 2012 बैच के डिप्टी एसपी बनाए गए. 

आजम खान से हुई थी बहस 

बीते साल अनुज चौधरी का समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से उस समय विवाद हो गया था जब आजम खान सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ मुरादाबाद कमिश्नर से मिलने जा रहे थे. इस दौरान सीओ सिटी रहते अनुज चौधरी ने उनसे कह दिया कि सिर्फ 27 लोग ही अंदर जाएंगे. जिस पर आजम खान ने कहा कि समाजवादियों ने ही पहलवानों को रिकॉग्नाइज किया था, अखिलेश यादव का एहसान याद है ना? इस पर अनुज चौधरी ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि एहसान कैसा, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता. 

Advertisement
संभल हिंसा हुए घायल

अनुज चौधरी उस वक्त भी सुर्खियों में रहे थे, जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वो संभल में एक शख्स को हिदायत दे रहे थे और कह रहे थे कि लोग खुशियां मनाएंगे, अगर किसी को पसंद नहीं तो साइड में हो जाए, लेकिन अगर किसी ने व्यवधान डाला, कानून-व्यवस्था बिगाड़ी तो सबक सिखाया जाएगा. 

कुछ समय पहले इन्हीं अनुज चौधरी का ऑन ड्यूटी एक धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाते का वीडियो वायरल हुआ था. अब एक बार फिर संभल हिंसा के बाद डीएसपी अनुज चौधरी चर्चा में हैं. 

रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हिंसा में अनुज चौधरी के पैर में गोली लगी है. मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया कि बलवाइयों ने अनुज चौधरी को गोली मारी है. इस बीच जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि हम मरने के लिए पुलिस में नहीं आए है, हमारा भी परिवार है, बच्चे हैं, बचाव में गोली चलाएंगे ही, हमे आत्मरक्षा का अधिकार है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement