माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ ही यूपी पुलिस, एक महिला की खोज रही है, जो साबरमती जेल में अतीक से मिलने पहुंची थी. उसने अतीक से फोन पर भी बात की थी. इसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है. संदिग्ध महिला का रोल उमेश पाल हत्याकांड में माना जा रहा है. पुलिस शाइस्ता के साथ ही उस महिला की तलाश में लगी हुई है.
एसटीएफ और पुलिस ने साबरमती जेल में अतीक अहमद से मुलाकात करने वालों की सूची को खंगाला और सीसीटीवी देखा, तब एक महिला का नाम सामने आ रहा है, जो अतीक के परिवार की नहीं है. महिला, अतीक के परिवार की बिना मर्जी से मिलने पहुंची थी और इस महिला को लेकर अतीक और शाइस्ता के बीच कहासुनी भी हुई थी.
इसके बाद भी अतीक अहमद ने महिला से मिलना नहीं छोड़ा और फोन पर संपर्क रखा. उमेश पाल हत्या से पहले जेल से अतीक का मैसेज पहुंचाने में महिला की अहम भूमिका मानी जा रही है. पुलिस अब उस महिला की कुंडली खंगाल रही है, जो अहम कड़ी भी मानी जा रही है. फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त को गुप्त बनाए हुए है.
पुलिस को मिली अतीक की डायरी
इस बीच छापेमारी के दौरान पुलिस को अतीक की एक डायरी मिली है, जिसमें कई राज छिपे हैं. कई नंबर और अतीक के मददगारों के नाम हैं. ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि वो इन राजदारों के जरिए शाइस्ता तक पहुंच सकती है. डायरी में 5 राज्यों में फैले अतीक के हजारों करोड़ के कारोबार का ब्यौरा है...
इस डायरी में अतीक के रियल स्टेट और होटल के कारोबार से जुड़े करीबियों का जिक्र है. गुजरात, राजस्थान, मुंबई, एमपी और दिल्ली में मौजूद बेनामी कंपनियों की भी जानकारी हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में अतीक के सभी करीबियों के फोन नंबर भी मौजूद है. मौके से पुलिस ने अतीक के साले जकी अहमद का आधार कार्ड भी बरामद किया है.
अतीक के दो बेटों पर एक और FIR
इस बीच अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर और अली समेत छह लोगों पर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. रिपोर्ट बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर लिखी गई है. आरोप है कि उमर और अली ने अपने साथियों के साथ मोहम्मद मुस्लिम को गाड़ी में खींचकर किडनैप किया और चकिया कार्यालय जमकर पीटा.
मोहम्मद मुस्लिम का आरोप है कि प्रयागराज के देवघाट में उसकी बेशकीमती पैतृक जमीन है, इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, अतीक उसको लेना चाहता था जबकि वह इसके लिए राजी नहीं था. हालांकि मोहम्मद मुस्लिम खुद प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कई केस दर्ज हैं.
गुड्डू मुस्लिम की तलाश में रेड जारी
उमेश पाल ने भी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम पर एक करोड़ की रंगदारी का केस दर्ज किया था. इस बीच पुलिस को बमबाज गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश है जो लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. गुड्डू मुस्लिम हिंदू नाम रखकर एसटीएफ को चकमा दे रहा है. बबलू, सुरेंद्र, संदीप नाम से गुड्डू घूम रहा है.
यूपी पुलिस को गुड्डू मुस्लिम के बारे में अहम जानकारी मिली है, जिसमें उसका छत्तीसगढ़ में छिपे होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. इस पूरे मामले पर गुड्डू मुस्लिम की मदद करने वाले की भी पहचान कर ली गई है. मदद करने वाले मीट कारोबारी कुरैशी को रडार पर लिया गया है, जिसका मीट कारोबार छत्तीसगढ़ से लेकर उड़ीसा तक फैला हुआ है.