scorecardresearch
 

कौन है YouTuber कुंवारी बेगम, जिसने बच्चों पर बनाए आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन

गाजियाबाद की रहने वाली यूट्यूबर (Ghaziabad Youtuber) शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम के वीडियो को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल, इस लड़की ने अपने वीडियो में बच्चों के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें की थीं, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी लड़की की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
बच्चों पर बनाए आपत्तिजनक वीडियो. (Representational image)
बच्चों पर बनाए आपत्तिजनक वीडियो. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां नवजात बच्चों के बारे में एक महिला यूट्यूबर (Youtuber) ने बेहद आपत्तिजनक वीडियो बनाए, जिसके बाद बवाल मच गया. लोगों ने देखा तो कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर एक्शन लिया. इस महिला के चैनल पर आपत्तिजनक कंटेंट के वीडियोज की भरमार है.

Advertisement

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग तक मामला पहुंचने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने 12 जून की देर शाम यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम पर FIR दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि केस दर्ज होने के बाद यूट्यूब चैनल से आपत्तिजनक कंटेंट वाले कुछ वीडियो हटा दिए गए हैं.

पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी लड़की ने अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दिए हैं. शिकायत में कहा गया है कि वह गाजियाबाद की रहने वाली है और NEFT दिल्ली से 2021-2022 बैच की पासआउट है. वह वर्तमान में दिल्ली के एक ऑर्गनाइजेशन के साथ काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जैन संतों से बदसलूकी करने वाले YouTuber ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था आपत्तिजनक वीडियो

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि यह लड़की अपने आसपास के बच्चों के लिए खतरनाक है. इस बात की जांच की जानी चाहिए कि क्या उसने पूर्व में किसी नाबालिग के साथ कोई हरकत की है या किसी व्यक्ति को ऐसा करने के लिए उकसाया है, जिसके बारे में उसने अपने वीडियो में बातें की हैं.

उसने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल डिलीट कर दिए हैं, इसके बाद भी सर्च से पता चलता है कि उसने पूर्व में किस तरह का कंटेंट पोस्ट किया है. शिकायत के साथ ही कुछ स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे गए हैं. आरोपी लड़की अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से डोनेशन भी लेती रही है. उसके परिजनों के बारे में भी जांच होनी चाहिए कि क्या वे लड़की के द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट के बारे में जानते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement