उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में डायरिया फैलने से एक की मौत हो गई. तीन बीमार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार, अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की हालत ठीक है. जल्द ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा. यह मामला हालिया विकास खंड के धनावल गांव का है. यहां रहने वाले धर्मेंद्र शुक्ला के घर में 21 मई को शादी थी.
इस्तेमाल हुआ रिफाइंड तेल का बनाया खाना
बताया जा रहा है कि इस शादी में इस्तेमाल हुआ रिफाइंड तेल बच गया था, जिसे परिवार के लोगों रख लिया था. इसके बाद 13 जून मंगलवार को परिवार के लोगों ने घर में खाना बनाने के लिए उसे इस्तेमाल किया. पूड़ी और कटहल की सब्जी बनाई गई.
खाना खाने के बाद सभी की तबीयत बुरी तरह से खराब हो गई. पेट में दर्द और उल्टी-दस्त लग गए. सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ की गंभीर हालत होने पर उन्हें प्रयागराज के स्वरुप रानी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र शुक्ला की मौत हो गई.
फूड प्वाइजनिंग से पूरा परिवार हुआ बीमार
डायरिया से मौत की सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम जांच के लिए गांव पहुंची और राहत और कार्य शुरू किया. टीम के साथ पहुचें डॉक्टर अभिषेक जायसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है.
इनके यहां 21 तारीख को शादी थी. उसमें जले रिफाइंड तेल को फिर से इस्तेमाल किया था. इसके बाद छह लोगों तबीयत खराब हो गई. तीन लोगों को छोड़कर बाकी ठीक हो चुके हैं एक की मौत हो गई. पीड़ित परिवार कुएं का पानी पीता है. वहां ब्लीचिंग पाउडर भी डाल दिया गया है.