बदायूं में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी साजिद ने किसी को कॉल किया था. ये कॉल किसे किया गया था, ये राज ही बना हुआ है. इसको लेकर मृतक बच्चों की मां संगीता ने कहा कि साजिद ने मेरे घर से किसी को फोन किया था. पुलिस उसकी कॉल डिटेल निकलवाए और पता करे कि आखिर उसने किससे फोन पर बात की थी. इस घटना के दूसरे आरोपी जावेद को बरेली से पकड़ा जा चुका है. जावेद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि मैं निर्दोष हूं.
बता दें कि बच्चों की हत्या (Badaun double murder case) के मामले में दूसरा आरोपी जावेद फरार चल रहा था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था. उसे बरेली से पकड़ा जा चुका है.
जावेद की गिरफ्तारी के बाद उसका वीडियो सामने आया, जिसमें उसने कहा कि मैं निर्दोष हूं, मुझे नहीं पता कि साजिद ने बच्चों की हत्या क्यों की. इसको लेकर मृतक बच्चों की मां संगीता ने कहा है कि जावेद खुद को बचाने के लिए यह सब कह रहा है. वह झूठ बोल रहा है.
वारदात के वक्त वही साजिद को मोटरसाइकिल पर बैठाकर मेरे घर तक लाया था. यहां साजिद ने बच्चों की हत्या कर दी, वह मुझे भी मारना चाहता था. घटना के बाद उसने मेरे घर से किसी को कॉल किया था. संगीता ने कहा कि कॉल रिकॉर्ड निकलवाकर पुलिस पता लगाए कि साजिद ने फोन पर किससे बात की थी.
गिरफ्तारी के बाद जावेद ने क्या-क्या कहा
बता दें कि जावेद को बरेली में एक ऑटो में कुछ लोगों ने पहचान लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान जावेद ने लोगों से गुहार लगाई कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए, वह निर्दोष है. बदायूं में घटना के बाद से जावेद फरार था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
जावेद ने कहा कि हत्याकांड के बाद बदायूं में बहुत लोगों की भीड़ थी. इस वजह से मैं सीधा दिल्ली भाग गया. फिर दिल्ली से आप को सरेंडर करने के लिए बरेली आया. मेरे पास कई फोन आए कि तुम्हारे भाई ने कांड किया है. मैंने फोन ऑफ कर लिया. मैं बहुत सीधा शरीफ आदमी हूं. वो (साजिद) मेरा बड़ा भाई था, उसने किया है. इसमें मेरा कुछ नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हुई साजिद की हैवानियत
बच्चों की हत्या के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट देख मुख्य आरोपी साजिद की हैवानियत उजागर हुई. रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि आयुष और आहान के शरीर पर धारदार हथियार से दर्जनों बार हमले किए गए थे. आरोपी ने जघन्य तरीके से घटना को अंजाम दिया था.
सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों के पैनल ने किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई. रिपोर्ट में पता चला कि बड़े बच्चे 13 वर्षीय आयुष के शरीर पर 9 घाव मिले. आयुष के गले के साथ-साथ हाथ, सीने और पेट पर भी घाव थे. वहीं छोटे बच्चे 6 वर्षीय आहान उर्फ हनी के शरीर पर 11 घाव मिले. दोनों की मौत की वजह उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से आए गहरे घाव से हुई.