उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में दो लड़कियों के शव पेड़ पर लटके मिले. इस मामले में पुलिस ने दोनों लड़कियों का पोस्टमॉर्टम करवाया, जिसके मुताबिक उन्होंने आत्महत्या ही की थी. शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. मर्डर वाली थ्योरी को पुलिस ने खारिज कर दिया है. हालांकि, अब इस घटना में इलाके के ही दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इन लड़कों के द्वारा दोनों लड़कियों को फोन पर बात करने लिए प्रताड़ित किया जाता था और दबाव बनाया जाता था. उनकी प्रताड़ना से तंग आकर लड़कियों ने मौत को गले लगा लिया.
इस पूरे मामले में 'आजतक' से बात करते हुए फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जन्माष्टमी की रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कायमगंज के भगवतपुर गांव में एक पेड़ से दो लड़कियों के शव लटके मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी यह स्पष्ट हो गया है कि लडकियों के द्वारा आत्महत्या की गई थी. उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.
बकौल एसपी आलोक प्रियदर्शी- लड़कियों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में Ante-Mortem Hanging (मृत्यु-पूर्व फांसी) निकल कर आया है.
इसके बाद पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल शुरू की गई कि आखिर ये आत्महत्या क्यों की गई? जिसमें गांव के दो लड़कों का नाम सामने आया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके नाम दीपक और पवन हैं.
एसपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी लड़कों के द्वारा दोनों लड़कियों पर फोन पर बात करने के लिए दबाव बनाया जाता था. प्रताड़ित भी किया जाता था. लड़कियां इस बात को घर में नहीं बता पाईं और प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली. अभी तक पुलिस ने जो कार्रवाई की है उससे मृतक लड़कियों के परिवार वाले पूरी तरह से संतुष्ट हैं. क्षेत्र में कानून-व्यवस्था से संबंधी सामान्य है.
वहीं, इससे पहले स्थानीय पुलिस ने कॉल डिटेल आदि की जांच कर बताया था कि दोनों लड़कियों और आरोपियों में बातचीत होती थी. बात खत्म होने के बाद सिम निकालकर मोबाइल से कॉल लॉग फॉर्मेट कर दिया जाता था. दोनों लड़कियों के पिताओं की शिकायत के अनुसार, आरोपी लड़के उनकी बेटियों को प्रताड़ित करते थे. छोटी लड़की के कपड़ों से बरामद सिम आरोपी दीपक की थी.
मालूम हो कि जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में 27 अगस्त को गांव की दो लड़कियों की लाश आम के पेड़ पर लटकी मिली थी. दोनों एक ही दुपट्टे से लटकी थीं. मौके पर एक मोबाइल और चप्पल मिली थी. पुलिस पहले दिन से ही इसे आत्महत्या का मामला बता रही है. जब दोनों लड़कियों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तब भी मौत का कारण हैंगिंग आया. मृतक लड़कियों में एक 18 साल की तो दूसरी 16 साल की थी. उनके शरीर पर चोट के कोई भी निशान नहीं पाए गए.