उत्तर प्रदेश के संभल में विधवा महिला को प्रेमी को पकड़े जाने पर परिजनों ने तालिबानी सजा दी. महिला और उसके प्रेमी को पेड़ से बांधकर पीट दिया. मौके मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक महिला सहित पांच ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, जुनावई थाना क्षेत्र के खिरकबारी गांव की रहने वाली विधवा महिला का पड़ोस के गांव के रहने वाला अशोक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों परिजनों से छिपकर अक्सर मिलते रहते थे. मगर, बुधवार को महिला के परिजनों ने महिला और उसके प्रेमी घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में देख लिया. परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण भी घर के बाहर इकट्ठा हो गए.
देखें वीडियो...
पिटाई के दौरान मौजूद ग्रामीण बने रहे तमाशबीन
इसके बाद परिजनों ने महिला और उसके प्रेमी को घर के बाहर ही पेड़ से बांधकर बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे. गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला जुनावई थाना पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 324, 342, 147, 149, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
युवक के साथ महिला को भी पीटा गया- SP
मामले में एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि थाना जुनावई पर एक युवक ने जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी मिली कि इस युवक के साथ एक महिला के साथ भी पेड़ से बांधकर मारपीट की गई है.
एसपी चक्रेश ने आगे बताया कि इसके बाद वीडियो के आधार पर एक महिला समेत पांच लोगों की पहचान की गई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल की गई, तो पता चला कि दोनों का जमीनी विवाद था और दोनों एक ही बिरादरी के लोग है.