scorecardresearch
 

बांदा: 24 बार नेल कटर का चाकू घोंपा, फिर घोंट दिया गला... अवैध संबंधों के शक में पत्नी की बेरहमी से हत्या

Banda Murder Case: हत्यारोपी पति ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया कि उसने नेल कटर के चाकू से पत्नी के शरीर मे 24 वार किए, इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को जंगल मे फेंक दिया. रामबाबू ने यह भी कहा कि उसे पत्नी की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है. 

Advertisement
X
बांदा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पति
बांदा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पति

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीते शुक्रवार को एक महिला का शव मिला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. मृतका की पहचान 36 वर्षित सुमन के रूप में हुई थी. इस घटना में सुमन के परिजनों ने मायके वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. अब खुलासा हुआ है कि सुमन का 'कातिल' कोई और नहीं बल्कि उसका पति रामबाबू है. उसने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.  

Advertisement

सुमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या और पेट समेत पूरे शरीर में नुकीले हथियार से करीब 24 वार करने का जिक्र था. हत्यारोपी पति रामबाबू ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया कि उसने नेल कटर के चाकू से सुमन के शरीर मे 24 वार किए, इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को जंगल मे फेंक दिया. रामबाबू ने यह भी कहा कि उसे पत्नी की हत्या करने का कोई दुख या पछतावा नहीं है. 

सुमन और रामबाबू का तलाक का केस चल रहा था. घटना वाले दिन सुमन मुकदमे की तारीख पर गई थी. लौटते वक्त रास्ते में रामबाबू ने रोककर वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल, पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला बबेरू थाना क्षेत्र के अहार गांव का है. 
 
पुलिस के मुताबिक, महिला के पति ने अवैध संबंधों के शक में घटना को अंजाम दिया है. पूछताछ में पता चला कि महिला तलाक के मुकदमे की तारीख करके कोर्ट से वापस आ रही थी. इसी दौरान पति ने रास्ते में रोका और अवैध संबंधों के बारे में बातचीत की. महिला के कुछ न बताने पर गला दबाकर हत्या कर दी और नेल कटर के चाकू से शरीर में 24 वार भी किए. 

Advertisement
यहां मिला था सुमन का शव

वहीं, परिजनों ने बताया कि आरोपी पति रामबाबू पत्नी के चरित्र पर शक करता था. आये दिन लड़ाई झगड़े के चलते महिला 2 वर्षों से मायके में रह रही थी. तारीख के बाद पति ने महिला को फोन किया और उसको अपने साथ ले गया. जहां निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी.

मामले में ASP शिवराज ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अहार गांव के पास एक शव मिला था, जिसकी पहचान कराई गई. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच में पता चला कि महिला पास के गांव की रहने वाली है. पति से विवाद चल रहा था. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. रविवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने हत्या की बात स्वीकार की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement