उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रेमिका के साथ घूम रहे पति को पत्नी ने पकड़कर बीच रोड जमकर पीटा. पति की प्रेमिका की भी पटक-पटककर पिटाई की. वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही. मारपीट में घायल हुई प्रेमिका और पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि पति को पुलिस थाने ले गई.
सदर कोतवाली इलाके का यह मामला है. सौहरवा तालाब का रहने वाला राहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शिवांशी रेस्टोरेंट के पास घूम रहा था. तभी राहुल की पत्नी सुमन ने उन दोनों को पकड़ लिया और फिर सड़क पर ही पति राहुल और उसकी प्रेमिका की पिटाई करने लगी.
मारपीट को देख मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई. पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को पटककर और बाल नोच-नोचकर मारा. सूचना पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी पिटाई देखती रही. देखें Video:-
मारपीट के चक्कर में प्रेमिका और पत्नी घायल हो गई. बाद में दोनों को महिला पुलिस जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गई.
अस्पताल पहुंचते ही पत्नी फिर पति पर टूट पड़ी और पिटाई करने लगी. मारपीट में पति ने पत्नी को पटक दिया जिससे उसके सिर पर चोट आ गई. अब घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
राहुल और सुमन की शादी 6 साल पहले हुई थी. पति राहुल अपनी पत्नी समेत परिवार के साथ लोक नगर चौधरी खजान सिंह मोहल्ले में किराए के मकान पर रहता था. राहुल हलवाई का काम करता है और पत्नी लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती है. पत्नी का आरोप था कि पति राहुल ने चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका शिल्पी से शादी कर ली है और उसको लेकर वह गांधीनगर स्थित एक किराए की मकान में रहता है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.