scorecardresearch
 

'पत्नी का नहीं था प्रेम प्रसंग, प्लानिंग के साथ की गई हत्या', कानपुर एकता मर्डर केस में पति ने कही ये बात, पुलिसिया थ्योरी पर उठाए सवाल

Kanpur News: मृतका एकता के पति राहुल गुप्ता को कानपुर पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. राहुल ने सीएम योगी से गुहार लगाई कि इस केस की जांच CBI को देनी चाहिए. उन्होंने पुलिस पर जांच-पड़ताल में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. 

Advertisement
X
कानपुर: राहुल और एकता
कानपुर: राहुल और एकता

कानपुर पुलिस ने एकता गुप्ता मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 4 महीने बाद डीएम आवास के कंपाउंड से एकता की लाश को भी बरामद कर लिया है. लेकिन मृतका एकता के पति राहुल गुप्ता को अभी भी पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. राहुल ने सीएम योगी से गुहार लगाई कि इस केस की जांच CBI को देनी चाहिए. उन्होंने पुलिस पर जांच-पड़ताल में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

राहुल गुप्ता ने 'आजतक' से बात करते हुए पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं. साथ ही पत्नी के प्रेम प्रसंग वाले एंगल को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किसी महिला के किसी पुरुष से महज बातचीत करने को अफेयर का नाम नहीं दे सकते. पुलिस अगर सही से जांच करती तो कत्ल का मोटिव तथ्यों के साथ सामने रखती. 

बकौल राहुल गुप्ता- पुलिस ने कहा कि विमल ने खुद से गड्ढा खोदकर एकता की लाश को उसमें दफनाया लेकिन इस बात का जवाब नहीं दिया कि आखिर एक आदमी घंटे भर के अंदर कैसे 5-10 फीट का गड्ढा खोद सकता है. क्या अधिकारियों की कॉलोनी में किसी की नजर उसपर नहीं पड़ी या फिर वहां कोई और मददगार भी था. 

वहीं, पुलिसिया थ्योरी एकता और विमल के बीच प्रेम प्रसंग था, इस पर राहुल ने कहा कि इसमें कोई दम नहीं है. बिल्कुल फर्जी की बात है. मेरी पत्नी तो मर गई अब उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाया जा रहा. अपने को बचाने के लिए उसपर आरोप लगाए जा रहे हैं. क्योंकि, अब वो अपना पक्ष नहीं रख सकती.  

Advertisement

राहुल की माने तो विमल उनकी पत्नी पर दबाव बना रहा था. विरोध पर काफी समय से हत्या की प्लानिंग कर रहा था. क्योंकि, बिना पूर्व योजना के इस तरह की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता. राहुल ने जिम ट्रेनर विमल के द्वारा प्रोटीन शेक में एकता को कुछ मिलाकर दिए जाने का भी शक जताया है. उन्होंने कहा कि विमल दो साल से जिम ट्रेनर था तो जाहिर तौर पर एकता से बातचीत होती थी.  उसने भरोसा जीतकर वारदात को अंजाम देने का काम किया. 

चर्चा में कानपुर का एकता हत्याकांड  

गौरतलब हो कि कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या का आरोप उसके जिम ट्रेनर विमल सोनी पर लगा है. पुलिस का कहना है कि विमल और एकता में नजदीकी थी. इस बीच विमल की शादी तय हुई तो एकता ने विरोध किया. दबाव बढ़ने पर विमल ने एकता की अपनी कार में हत्या की फिर लाश को ऑफिसर्स कॉलोनी में दफना दिया. चार महीने बाद विमल पुलिस की गिरफ्त में आया तो एकता की लाश बरामद हुई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement