scorecardresearch
 

UP: पत्नी ने हत्या के आरोपी पति को भागने में की मदद, कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ फरार, फिर...

सहारनपुर के थाना मंडी के हत्या आरोपी वसीम, उर्फ जॉन मॉडल ने जेल से भागने की बड़ी साजिश रची थी. उसकी पत्नी, जीशान (पुराना साथी) और भाई टीपू ने इसमें अहम भूमिका निभाई. 3 जून 2024 को कोर्ट में पेशी के दौरान वसीम ने हथकड़ी से हाथ निकालकर पुलिस को धक्का दिया और भाग निकला.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी वसीम.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी वसीम.

उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस 50 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर वसीम उर्फ ​​जोन मॉडल को ओडिशा से गिरफ्तार कर सहारनपुर ले आई है. वसीम 6 महीने पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. उस पर हत्या का केस चल रहा था और उसे आजीवन कारावास की सजा होने की संभावना थी. कोर्ट में पेशी के दौरान उसने पुलिस को धक्का देकर भागने की योजना बनाई थी, जिसमें उसकी पत्नी, भाई और दोस्तों ने उसकी मदद की थी.

Advertisement

वसीम ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी बार-बार जेल में उससे मिलने आती थी और उसे भागने की सलाह देती थी. इसके बाद उसने अपने पुराने दोस्त जीशान और भाई टीपू के साथ कोर्ट से भागने की योजना बनाई. फिर 3 जून को पेशी के दौरान उसने पुलिस को धक्का देकर हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग निकला.

ये भी पढ़ें- UP: नाबालिग के साथ मौसा ने की दरिंदगी, फिर जान से मारने के प्रयास में पिलाया तेजाब

पहचान छिपाने के लिए बना ड्राइवर

इस दौरान उसका भाई टीपू बाहर स्कूटी लेकर खड़ा था, जिससे वह हबीबगढ़ मुर्गी फार्म पहुंचा. इसके बाद वह टेंपो और ऑटो से शामली पहुंचा और 17-18 दिन जीशान के घर छिपा रहा. फिर वह ओडिशा चला गया. पहचान छिपाने के लिए वह खुद गाड़ी चलाने लगा और अपना सिम कार्ड और मोबाइल बदल लिया. मगर, पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि वसीम की पत्नी ने स्थानीय पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना दी थी.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वसीम हत्या के मामले में आजीवन कारावास से बचने के लिए फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई थी. पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. अब वसीम के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement