scorecardresearch
 

जिसकी हत्या के केस में पति गया जेल, उसी के भाई से बन गए पत्नी के संबंध, फिर हुआ खूनी खेल!

Banda Crime News: बांदा में तीन दिन पूर्व हुई बालकरण पटेल की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
बांदा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
बांदा पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

यूपी के बांदा में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. महिला का पति उसके प्रेमी के भाई के मर्डर केस में जेल की सजा काटकर घर लौटा था. बताया जा रहा है कि जब पति जेल में था तब महिला के उसके साथ संबंध बन गए थे. इसी बात को लेकर उसकी पति से लड़ाई होती थी. जिसके चलते महिला ने प्रेमी और उसके साथियों को बुलाकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया. फिलहाल, पुलिस ने महिला और प्रेमी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला के पति (मृतक) बालकरण पटेल ने 2005 में गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जब वो जेल गया तो जिसकी उसने हत्या की थी उसके भाई से उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग चलने लगा. जनवरी 2023 में जब वो सजा काटकर घर लौटा तो उसने इसका विरोध किया. आए दिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती. 

इसी बीच महिला के प्रेमी को अपने भाई की हत्या का बदला लेने का मौका भी मिल गया. क्योंकि बालकरण ने ही उसके भाई की हत्या की थी. ऐसे में उसने महिला को अपनी बातों में लिया और उसके पति बालकरण का मर्डर प्लान कर लिया. महिला भी इसके लिए राजी थी क्योंकि वो पति की हरकतों से तंग आ चुकी थी. 

एक दिन महिला ने फोन कर प्रेमी और उसके साथी को घर बुलाया जहां प्रेमी ने अवैध तमंचे से गोली मारकर सोते हुए बालकरण को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बारे में एसपी अंकुर अग्रवाल ने डिटेल जानकारी दी है. 

Advertisement

ऐसे खुला हत्या का राज 

दरअसल, महिला ने सबूत मिटाने के लिये घटनास्थल वाली जगह की लीपा-पोती कर दी थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जमीन की नई लिपाई-पुताई देखकर शक हुआ. इसको लेकर महिला से पूछताछ की गई तो उसने फर्जी कहानी बनानी शुरू कर दी. लेकिन कॉल डिटेल से उसकी पोल खुलती जा रही थी. 

कॉल डिटेल से पता चला कि हत्या वाले दिन महिला ने फोन कर अपने प्रेमी और उसके साथियों को मौके पर बुलाया था. जहां गोली मारकर उसके पति बालकरण की जान ले ली गई. 

पुलिस ने बताया कि मृतक यानी महिला के पति ने 2005 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसी के जुर्म में वो जनवरी 2023 में सजा काटकर घर लौटा था. गांव में उसकी दुश्मनी थी, लेकिन दुश्मनों के बजाय वो पत्नी की साजिश का शिकार हो गया. 

'मेरे ऊपर शक करता था, इसलिए करा दी हत्या'

पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि जब से बालकरण जेल से छूटकर आया था तब से उस पर शक कर रहा था. गलत आरोप लगाता रहता था. बालकरण के जेल में रहने के बाद उसके पड़ोस के एक शख्स से संबंध गए थे. इसी शख्स के भाई की हत्या के जुर्म में बालकरण जेल गया था. ये शख्स बालकरण से अपने भाई की हत्या का बदला भी लेना चाहता था. 

Advertisement

मामले में SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 अगस्त की रात बिसंडा थाना के कैरी गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की गई तो पाया गया कि मृतक (बालकरण) की पत्नी के गांव के उसी व्यक्ति से सम्बन्ध थे जिसके भाई की हत्या के जुर्म में उसका पति 2023 में जेल से सजा काटकर लौटा था. 

पति अपनी पत्नी पर शक करता था, वह उससे परेशान रहती थी. उधर आरोपी भी अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था. बाद में हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उन्होंने घटनास्थल की लिपाई-पुताई कर दी थी. शक के आधार पर महिला से कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने पूरा राज खोल दिया.  
 

Advertisement
Advertisement