यूपी के कानपुर में साल 2018 में एक शख्स का मर्डर हुआ था. इस वारदात को उसकी पत्नी और भतीजे ने मिलकर अंजाम दिया था. दोनों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की ऐसी साजिश रची थी, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है.
ये मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है. यहां एक फौजी के मकान में राज मिस्त्री धमेंद्र पत्नी रेखा और बच्चों के साथ रहता था. साल 2018 के जुलाई महीने के 22वें दिन रेखा पति के भाई को कॉल करती है. उससे कहती है कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी.
'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए'
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए. रिपोर्ट ने महिला की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया. इससे साबित हुआ कि धर्मेंद्र की मौत खुदकुशी नहीं हत्या थी. गला दबाकर उसे मारा गया था. इसके बाद धर्मेंद्र के पिता रामबाबू की तहरीर पर पुलिस ने रेखा और उसकी बड़ी बहन के लड़के सुल्तान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
भतीजे सुल्तान से महिला के अवैध संबंध थे
कोर्ट में यह साबित हुआ कि सुल्तान से महिला के अवैध संबंध थे. उसी की मदद से दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था. वकील करीम अहमद ने बताया कि दोषी पाते हुए कोर्ट ने महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है. घटना के वक्त सुल्तान नाबालिक था, उसे 10 साल की सजा सुनाई है.