scorecardresearch
 

बहन के लड़के से अफेयर और पति का मर्डर... कातिल पत्नी की खौफनाक साजिश की कहानी

कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक फौजी के मकान में एक परिवार रहता था. साल 2018 में परिवार के मुखिया की मौत हो गई थी. उसकी पत्नी का कहना था कि पति ने आत्महत्या की है. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट आई तो परिवार वालों के होश उड़ गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

यूपी के कानपुर में साल 2018 में एक शख्स का मर्डर हुआ था. इस वारदात को उसकी पत्नी और भतीजे ने मिलकर अंजाम दिया था. दोनों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की ऐसी साजिश रची थी, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है.

Advertisement

ये मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है. यहां एक फौजी के मकान में राज मिस्त्री धमेंद्र पत्नी रेखा और बच्चों के साथ रहता था. साल 2018 के जुलाई महीने के 22वें दिन रेखा पति के भाई को कॉल करती है. उससे कहती है कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली. इस पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी.

'पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए'

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए. रिपोर्ट ने महिला की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया. इससे साबित हुआ कि धर्मेंद्र की मौत खुदकुशी नहीं हत्या थी. गला दबाकर उसे मारा गया था. इसके बाद धर्मेंद्र के पिता रामबाबू की तहरीर पर पुलिस ने रेखा और उसकी बड़ी बहन के लड़के सुल्तान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Advertisement

भतीजे सुल्तान से महिला के अवैध संबंध थे

कोर्ट में यह साबित हुआ कि सुल्तान से महिला के अवैध संबंध थे. उसी की मदद से दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था. वकील करीम अहमद ने बताया कि दोषी पाते हुए कोर्ट ने महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है. घटना के वक्त सुल्तान नाबालिक था, उसे 10 साल की सजा सुनाई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement