मेरठ में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात यह है कि इस वारदात के बाद खुद माता-पिता ने अपनी बेटी को थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया और उसके लिए फांसी की सजा की मांग की. आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने आजतक से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए. मुस्कान की मां कविता ने बताया कि उनकी बेटी हमेशा यह कहती थी कि वो अपने पति सौरभ से बहुत प्यार करती है. लेकिन 5 मार्च को ये दोनों घूमने गए थे. तब सौरभ ने उनसे एक बार भी बात नहीं की.
सौरभ हमेशा उनकी बात का रिप्लाई करते थे. लेकिन इस बार उन्होंने बात नहीं की. फिर हमने मुस्कान से पूछा कि क्या तुम्हारी वहां जाकर भी लड़ाई हो गई. क्योंकि हस्बैंड वाइफ में नॉर्मली लड़ाई चलती थी, दोनों बच्चा बुद्धि थे, उनके बीच आर्ग्यूमेंट्स होते रहते थे. फिर मैंने पूछा कि क्या तुम्हारे वहां भी लड़ाई हो गई है और क्या तुम दोनों अलग-अलग होटल में रह रहे हो. इस पर मुस्कान ने कहा कि नहीं मम्मी ऐसा कुछ नहीं है, वो बाहर से खाना लेने गए हैं.
मुस्कान के माता-पिता ने खोले अहम राज
जब भी हमने कॉल किया तो मुस्कान ने बहाने बनाए मम्मी वो डिस्को गए हैं कभी बोली पार्टी में गए हैं. तुम्हें पता ही वो इंज्वॉय खूब करते हैं. इस तरह की बातें कर उसने बहाने खूब बनाए, लेकिन समय बीतता जा रहा था और सौरभ से बात नहीं हो रही थी. मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि हमने सौरभ के फोन पर मैसेज डाले और उससे कहा कि तुम्हारी बेटी रो रही है और तुमसे बात करना चाहती है.
उधर सौरभ के फोन से रिप्लाई आया कि मैं पार्टी में हूं अभी फोन करता हूं. हम जो भी फोन पर अपना स्टेटस लगाते थे उस पर रिप्लाई आता था. फिर हमें लगा कि कुछ बात है, इसलिए वो हमसे बात नहीं कर रहे हैं. फिर लगा कि पति-पत्नी दो साल बाद मिले हैं, इसलिए कुछ ज्यादा ही इंज्वाएमेंट कर रहे हैं. लेकिन कुछ शक हो रहा था कि कुछ गड़बड़ जरूर है, इनकी फिर से लड़ाई हुई है. लेकिन इस बात का शक नहीं था कि एक मिडिल क्लास की लड़की ऐसा कर सकती है.
दामाद अपनी पत्नी के बहुत प्यार करते थे
17 मार्च रात ये लोग वापस आए, फिर 18 तारीख को मुस्कान ने मुझे फोन किया मम्मी मेरी पीहू से बात करा दो. पीहू से बात करने के बाद मैंने मुस्कान से बात की. फिर मैंने की तो मुस्कान काफी टेंशन में लग रही थी, रो रही थी. हमारी वीडियो कॉल पर बात हो रही थी. फिर मैंने पूछा, सौरभ से तेरी लड़ाई हुई है क्या. फिर उसने कहा, हां मम्मी हुई है. फिर मैंने पूछा क्या हुआ कोई मिसअंडर स्टैडिंग है, उसने इशारा किया कि मम्मी यहां सौरभ है, घर आकर बताऊंगी. फिर 4 बजे के करीब वो घर पर आई. मैंने ही घर का गेट खोला. मैंने पूछा मुस्कान (इशू) क्या हुआ, कभी इतनी लड़ाई तो नहीं हुई है तुम्हारी. फिर उसने कहा कि मम्मी सौरभ अब नहीं रहे.
मैंने बोला क्या बोल रही है तू. नहीं मम्मी सच बोल रही हूं. मम्मी सौरभ नहीं रहे. फिर मुस्कान ने बताया कि मम्मी सौरभ के परिवार वालों ने मेरे सामने उसे मार दिया. फिर मैंने कहा कि तू छोटी बच्ची है, तेरे सामने मार दिया और तूने कुछ नहीं किया. मम्मी उन्होंने मेरी गर्दन पर भू चाकू लगा दिया था. उनके घर वाले आए थे मारने के लिए. उसने ये कहानी हमें सुनाई, लेकिन हमने विश्वास नहीं किया. लेकिन उसके पापा ने ऐसा दिखाया कि हम उसकी बात पर यकीन कर रहे हैं.
दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि मैंने उसे विश्वास लिया और उसे यह महसूस कराया कि हम तेरी बात का विश्वास कर रहे हैं. बावजूद इसके वो झूठ बोलती रही. मैंने उसे बोला कि बेटा तुम फंस गए हो और मेरे साथ थाने चलो. फिर मैंने बीच में स्कूटर रोका और उससे कहा कि बेटा तूने गलत भी किया है, तो तब भी मैं तेरा साथ दूंगा. तू मुझे सब सच-सच बता दे. क्योंकि तू जो बता रही है मुझे उस पर विश्वास नहीं है. परिवार अपने बेटे को कैसे मार सकता है. फिर उसने बताया कि मैंने और दोस्त ने मिलकर सौरभ को मारा है. फिर सच बोल गई. फिर मैं इसे रामपुरी थाने ले गया.
थाने में मुस्कान ने पुलिस को बताया कि 4 मार्च को मैंने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को मार दिया था. इसके अलावा कविता रस्तोगी ने बताया कि मुस्कान का दोस्त उसके साथ 8वीं क्लास में पढ़ता था. दोनों की मुलाकात 2019 में फिर से सोशल मीडिया के जरिए फिर से हुई और ये बात सौरभ को पता थी. सौरभ ने कुछ ब्लॉक भी कराया लेकिन हमें इस बारे में पूरी बात नहीं पता. फिर सौरभ को यह पता था कि मुस्कान साहिल से बात करती है. क्योंकि सौरभ लंदन में रहकर भी मुस्कान पर पूरी नजर रख रहे थे.
साहिल की वजह से मुस्कान को लगी नशे की लत
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि एक बार उन्हें शक भी हुआ और उन्होंने मुस्कान की मम्मी को फोन कर बताया और घर जाकर देखने को कहा. जब मुस्कान की मम्मी वहां पहुंची तो उसने रूम नहीं खोला. वो बोलने लगी कि सौरभ जरूत से ज्यादा शक करते हैं, लेकिन मैं दरवाजा नहीं खोलूगीं. अगल दिन सौरभ और मुस्कान नॉर्मल हो गए और वॉट्सएप पर आराम से बात कर थे. मैं बिना बात के बुरी बन गई. फिर मैंने बोला कि तुम दोनों एक हो जाते हो और पेरेंट्स को बुरा बना देते हो. अब दोनों अपनी प्रॉब्लम सोल्व करो.