scorecardresearch
 

'दामाद को न्याय मिले, वो मेरी बेटी से ब्लाइंड लव करता था...', भावुक हो गए मुस्कान के पिता, Video

मुस्कान के पिता ने कहा कि मेरे दामाद को इंसाफ मिलनी चाहिए. मेरी बेटी समाज में रहने लायक नहीं है. उसने जीने का हक भी खो दिया है. उसे फांसी होनी चाहिए. मुस्कान की मां ने कहा कि दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए. वो मेरी बेटी से ब्लाइंड लव करता था. 

Advertisement
X
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी (फोटो-आजतक)
मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी (फोटो-आजतक)

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के मामले में आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता रस्तोगी ने अपनी बेटी और दमाद को लेकर कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि दामद सौरभ अपनी फैमली से पूरी तरह से टच में थे, बेटी को घुमाने ले जाते थे, उसके लिए खाना लाते थे. दो साल से सौरभ लंदन में रह रहे थे. दोस्त साहिल ने धीरे-धीरे मुस्कान को नशे की आदत डाल दी थी, जिसकी वजह से मुस्कान का वेट कम हो गया था. हमें लगा कि सौरभ लंदन में है, इसलिए मुस्कान परेशान है और उसका वेट कम हो गया है, मां कविता ने बताया कि मैंने सौरभ को भी बोला था कि तुम्हारी याद में उसका 10 किलो वेट कम हो गया है. 

Advertisement

सौरभ को भी यही लगा कि उसकी पत्नी मुस्कान का वजन उसी की वजह से ही कम हुआ है. लेकिन वो नशा कर रही थी जिसके कारण से यह हुआ. मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने बताया कि थाने ले जाते समय मैंने मुस्कान से पूछा कि बेटी तू उंगली तक तो काट नहीं सकती, इतना बड़ा कांड कैसे कर दिया. फिर उसने बताया कि मम्मी मैं नशे के बिना नहीं रह सकती. साहिल ने मुझे बताया कि सौरभ की वजह से तुम अब नशे में नहीं कर सकती, उसे रास्ते से हटाना ही होगा. मुस्कान ने साहिल की बात पर हामी भरी.

साहिला ने मुस्कान को हत्या के लिए उकसाया था

कविता रस्तोगी ने बताया कि मुस्कान कुछ अजीब बिहेव कर रही है. वो नशे की वजह से काफी डिस्टर्ब है. इसलिए अजीब से बात कर रही है. पिता प्रमोद रस्तोगी का कहना है कि वो कुछ सिगरेट में भरकर पीती थी. उसके पास  कुछ पाउडर जैसा मिला है. 

Advertisement

साहिल ही उसे सारा नशा उपलब्ध कराता था. इसके अलावा पिता प्रमोद रस्तोगी ने बताया, मैंने अपनी बेटी से पूछा कि तुमने ये काम क्यों किया तो उसने बताया कि सौरभ हमें नशे करने की मंजूरी नहीं देगा. इसलिए उसे रास्ते से हटाना पड़ा. मेरी बेटी ने मुझे बताया कि उसने पहले सौरभ को खाने में नशीली दवा दी. फिर एक साथ दोनों ने खाना खाया. बेहोश होने के बाद उसने अपने दोस्त को बुलाया, उस समय मैं भी होश में नहीं थी, मैंने नशा किया हुआ था. 

मुस्कान ने मां को बताया कि वो नशे के बिना नहीं रह सकती

घर आते ही साहिल ने पहले चाकू सौरभ के सीने में मारा फिर घसीटकर बाथरूम में ले गए. हत्या से पहले मेरे दामाद अपनी बेटी को यहां छोड़कर गए थे. उन्होंने कहा था कि अभी उसके स्कूल बंद है. कुछ दिन यहां रख लो, उस समय सब नॉर्मल था.

कुछ दिन बाद उन्होंने वापस काम के लिए जाना था. सौरभ ने कहा था कि इस बार वो 6-6 महीने के लिए जाएंगे. मुस्कान के पिता ने कहा कि मेरे दामाद को इंसाफ मिलनी चाहिए. मेरी बेटी समाज में रहने लायक नहीं है. उसने जीने का हक भी खो दिया है. उसे फांसी होनी चाहिए. मुस्कान की मां ने कहा कि दामाद को इंसाफ मिलना चाहिए. वो मेरी बेटी से ब्लाइंड लव करता था. 

Advertisement

सौरभ ने परिवार के खिलाफ जाकर की ती मुस्कान से शादी

बेटी ने अपने पति के प्यार की कदर नहीं की. दामाद ने अपने परिवार की करोड़ों की प्रॉपर्टी ठुकरा दी. हमारी बेटी के चक्कर में. दामाद ने मेरी बेटी के साथ सिर्फ परेशानिया ही झेली हैं, ये मैंने अपनी आंखो से देखा है. मेरी बेटी अपने पति के प्यार को समझ नहीं पाई. मुझे अपना दामाद इसलिए पसंद था कि कोई मेरी बेटी को मुझसे ज्यादा प्यार करता था.

बता दें, मेरठ के सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की लव स्टोरी साल 2016 में शादी तक पहुंची. सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन सौरभ ने लव मैरिज कर ली. तीन साल पहले सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ मेरठ के इंदिरा नगर में किराए पर रहने लगा. सौरभ की 5 साल की बेटी भी है.

बेटी ने पति के प्यार की कदर नहीं की

2016 में हुई यह लव मैरिज कुछ साल तक सही चली, लेकिन वक्त के साथ रिश्तों में दरारें आने लगीं. सौरभ मर्चेंट नेवी में था, उसकी पोस्टिंग लंदन में थी. इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में साहिल शुक्ला नाम का एक युवक आ गया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता धीरे-धीरे खतरनाक मोड़ लेने लगा. बीते महीने 26 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement