उत्तर प्रदेश की सीतापुर पुलिस ने 26 फरवरी को हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई थी.
सीतापुर के थाना मानपुर के नसीरपुर देवकलिया गांव के संजय वर्मा का शव बाराबंकी जिले की नहर में बरामद हुआ था. पुलिस जांच में पत्नी नेहा वर्मा और उसके प्रेमी बादशाह आलम का नाम सामने आया. हत्या के बाद शक से बचने के लिए नेहा ने 27 फरवरी को संजय की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि संजय वर्मा अपनी पत्नी नेहा और बादशाह आलम के रिश्ते का विरोध कर रहा था. इसके चलते नेहा ने बादशाह आलम और उसके साथी मोहित वर्मा और रवि को एक लाख रुपये का लालच देकर पति की हत्या करवा दी.
पत्नी ने कराई पति की हत्या
26 फरवरी को संजय की चाकू से गला काटकर हत्या की गई और शव शारदा नहर में फेंक दिया गया. 3 मार्च को बाराबंकी के बड्डूपुर इलाके में शव बरामद हुआ, जिसके बाद मृतक के भाई ने उसकी पहचान की.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और एक मोटरसाइकिल (UP 71 BE 8340) बरामद की है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. हत्या के इस खुलासे से हर कोई हैरान है.