उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक महिला अपने चोटिल पति को हाथ रिक्शा से पैदल-पैदल लेकर जिला अस्पताल पहुंची. जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले महिला के पति का एक्सीडेंट हुआ था और उसके पैर में गंभीर चोट लग गई थी. रात में अचानक उसके पैर में दर्द शुरू हुआ और वह अपने पति को रिक्शे से लेकर जिला अस्पताल पहुंची.
सुनीता ने बताया कि वह बहुत गरीब है, उसके पति रामदुलारे की चोट की वजह से काम धंधा पूरी तरह से बंद हो गया है. उनके पास एंबुलेंस के लिए रुपये नहीं थे. इसलिए वो खुद ही रिक्शा चलाकर अपने पति को अस्पताल लेकर आई. जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सुनीता से मिलने अस्पताल पहुंची और पीड़ित परिवार की मदद की.
सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि घायल राम दुलारे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं उसकी पत्नी सुनीता को ठंड से बचने के लिए कंबल की व्यवस्था करवाई. बच्चों को अस्पताल में ही रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उनके खानी पीने की व्यवस्था करा दी गई है. उन्होंने कहा कि पति के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार को निशुल्क रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था करवाई जाएगी.
इसके अलावा पल्लवी मिश्रा ने बताया कि उनको सूचना मिली की एक महिला अपने पति को रिक्शे से लेकर जिला अस्पताल पहुंची है. तुरंत मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई तो पता चला कि पूरा परिवार रिक्शे पर ही गुजारा करता है. इस परिवार का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.