मध्य प्रदेश के भिंड से यूपी के इटावा जा रही एक 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कोटा-इटावा एक्सप्रेस ट्रेन से लड़की का अपहरण कर तीन लोगों ने पांच घंटे तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया. यह घटना 12 अक्टूबर की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना उस समय हुई जब युवती अपने मामा के घर से लौट रही थी. युवती के पिता ने बताया कि ट्रेन में एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जिस पर उसने विरोध जताया और कोच बदल लिया.
ट्रेन में पीछा कर रहे थे आरोपी
शिकायत के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति उस कोच में भी युवती का पीछा करते हुए पहुंचा और उसे बेहोश कर उसका अपहरण कर लिया. पीड़िता ने होश में आने पर खुद को तीन लोगों के बीच पाया, जिन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया और पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा.
इटावा (ग्रामीण) के एसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने युवती का मोबाइल फोन बंद कर दिया और उसे बेहोशी की हालत में उज्जैनी गांव के पास एक हाइवे पर छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने लड़की की सहायता की और उसे उसके परिवार से संपर्क करने में मदद की.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी जिसके बाद जीआरपी को मामला सौंप दिया गया है. एसपी ने बताया कि युवती के परिवार की शिकायत के आधार पर बकेवर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है और इस मामले को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंपा गया है.
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70 (1) (सामूहिक दुष्कर्म) सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी हुई है.