उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां घरेलू कलह की वजह से एक महिला अपनी दुधमुंही बेटी को लेकर कुएं में कूद गई. इस हादसे में मां और उसकी बेटी दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है, महिला रविवार को ही मायके से ससुराल लौटी थी. इस घटना से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मामला गिरवां थाना के बहेरी गांव का है. महिला का पति दिग्विजय दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, उसकी पत्नी वंदना रविवार को ही मायके से ससुराल लौटी थी, पति को ससुराल लौटने की जानकारी भी दी लेकिन इसी बीच किसी कारण से घर में विवाद शुरू हो गया.
इसी के बाद 14 महीने की बच्ची को लेकर महिला ने कुएं में छलांग लगा दी. पड़ोस की एक युवती ने महिला को कुएं में कूदते हुए देखा तो परिजनों को जानकारी दी, घरवालों ने कुएं से मां और उसकी बेटी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी.
सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि घरेलू कलह की वजह से उनकी बेटी ने जान दे दी. मृतक महिला की एक बेटी तीन साल की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इस घटना को लेकर गिरवां थाना अध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मां और उसकी 14 माह की बेटी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.