scorecardresearch
 

पहले किया नमस्ते, फिर I Love You बोलकर जाने लगा... हरदोई में महिला ने मनचले को बीच सड़क चप्पल से पीटा

महिला का आरोप है कि बड़े चौराहे का रहने वाला युवक जब भी दुकान के आसपास से निकलता है तो उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट करता है. महिला और उसके परिजनों ने कई बार उसे चेतावनी दी लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. बीती शाम वह अपनी दुकान पर थी तभी युवक वहां से निकला और उसने पहले नमस्ते किया फिर 'आई लव यू' बोल कर जाने लगा.

Advertisement
X
हरदोई में मनचले की पिटाई
हरदोई में मनचले की पिटाई

यूपी के हरदोई जिले में एक मनचले को महिला से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. महिला और उसके घर वालों ने मनचले को उसके घर के बाहर ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. महिला सड़क के किनारे फुटपाथ पर जूते-चप्पल बेचती है. आरोप है कि युवक रोजाना उसके साथ अश्लील हरकत करता था. महिला के घर वालों ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना. 

Advertisement

बीते मंगलवार की शाम युवक रास्ते से निकला और महिला को नमस्ते के साथ 'आई लव यू' बोलकर चला गया. ऐसे में मनचले युवक की हरकत से परेशान महिला ने अपने भाई और पति को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई की गई. इस दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई. हालांकि, महिला के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मनचले युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. आरोपी पैरों से दिव्यांग है. 

पूरा मामला कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के बड़े चौराहे का है, जहां महिला ने मनचले को अपने घर वालों के साथ मिलकर जमकर सबक सिखाया. तस्वीरों में महिला मनचले युवक की थप्पड़ और चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है तो वहीं उसके घर वाले भी लात घूंसे और थप्पड़ों से उसे पीटते दिख रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, महिला चर्च के पास फुटपाथ पर जूते चप्पल लगाकर बेचती है. महिला का आरोप है कि बड़े चौराहे का रहने वाला अमित जब भी दुकान के आसपास से निकलता है तो उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट करता है. महिला और उसके परिजनों ने कई बार उसे चेतावनी दी लेकिन उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा. बीती शाम वह अपनी दुकान पर थी तभी अमित वहां से निकला और उसने पहले नमस्ते किया फिर 'आई लव यू' बोल कर जाने लगा. मनचले युवक की इस हरकत से आजिज आ चुकी महिला ने अपने घर वालों को फोन कर मौके पर बुलाया और युवक को उसके घर के सामने पकड़ लिया. 

पहले महिला ने चप्पल और थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर जमकर सबक सिखाया, फिर महिला के भाई, पति और देवर ने भी उसकी लात घूंसों से जमकर खातिरदारी की. इस दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को महिला के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. वहीं स्थानीय लोगों ने युवक को जमकर फटकारा. मनचले युवक को दिव्यांग और नशे में होने की वजह से पुलिस स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद चेतावनी देकर चली गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement