मेरठ के सोतीगंज इलाके में एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला लड़का को बीच सड़क गिरा-गिरा कर पीट रही है. युवक हाथ जोड़कर माफी मांग कर छोड़ने की गुहार लगा रहा है.
यह घटना बुधवार की बताई जा रही है, जब बेगम पुल के पास महिला ने युवक पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाकर पीटा. इस पिटाई से लड़के की शर्ट फट गई और उसकी नाक से खून बहने लगा.
महिला का आरोप था कि युवक ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, जिससे गुस्से में आकर उसने लड़के की पिटाई कर दी. इस दौरान आसपास खड़ी भीड़ ने महिला को शांत करने की कोशिश की और लड़को को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर लड़के की पिटाई
इस घटना पर मेरठ के एसपी सिटी, आयुष विक्रम ने बताया कि यह घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की है, जिसमें महिला ने एक लड़के पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया था. पुलिस ने लड़के को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की कार्रवाई जारी है. पीड़ित लड़के का के परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया, उनका बेटा चोर नहीं है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित लड़के की बहन का कहना है कि कुछ महीने पहले पड़ोस में रहने वाले लड़के से उनका झगड़ा हुआ था और उसने देख लेने की धमकी दी थी. कोचिंग से लौटते वक्त उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर पीटा गया. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.