उत्तर प्रदेश के बांदा में एक शादीशुदा महिला शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि पति समेत ससुराल वाले दहेज में कार और सोने की चैन की डिमांड कर रहे थे. न मिलने पर उसे मारकर फंदे पर लटका दिया.
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 27 साल की महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने साल 2018 में अपनी बेटी की शादी की थी. उसके बाद से ही ससुराल वाले उसे तंग करने लगे थे.
ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति और सास दहेज में चार पहिया गाड़ी और सोने की चैन की डिमांड कर रहे थे. न मिलने पर प्रताड़ित करते थे. इसी के चलते इन्होंने बेटी को मारकर उसके शव को फंदे पर लटका दिया. मृतका का एक 4 माह का बेटा है.
पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया
वहीं इस मामले पर DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में एक महिला ने खुदकुशी की. उसके परिजनों ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियो की गिरफ्तारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.