उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक महिला का शव उसके घर में मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति, ससुर और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के एक अधिकारी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, मंगलवार सुबह एक महिला अपने घर पर मृत पाई गई. मृतक महिला के मायके वालों को ससुराल वालों पर दहेज हत्या का संदेह है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान कल्पना मिश्रा (22) के रूप में हुई है. पीड़िता के भाई कुलदीप तिवारी के मुताबिक, कल्पना की शादी 2021 में पूरे मोहनलाल गांव निवासी लवकुश से हुई थी.
ये भी पढ़ें- 'छोटे भाई ने चलाई गोली... माता-पिता बेकसूर', दहेज हत्या में फरार पति ने जारी किया वीडियो
महिला को दहेज के लिए कर रहे थे परेशान
पुलिस ने बताया कि मायके वालों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे बार-बार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. मंगलवार सुबह वह अपने घर पर मृत पाई गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुलदीप तिवारी की शिकायत के आधार पर पीड़िता के पति, ससुर और सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो फिलहाल फरार हैं.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है. जल्द ही मृतक महिला के पति, ससुर और सास को पकड़ लिया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.