तेलंगाना के जोगुलंबा गडवाल जिले में शनिवार तड़के एक निजी बस, जो चित्तूर जा रही थी उसमें आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई.हादसे में एक यात्री को मामूली चोटें आईं. पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह 3 बजे हुई जब जगन अमेज़ॅन ट्रैवल बस हैदराबाद से चित्तूर जा रही थी.
ड्राइवर को आ गई थी झपकी
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आ गई और उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण 40 यात्रियों को लेकर जा रही प्राइवेट ट्रैवल्स सड़क से नीचे जा गिरी और पलट गई और जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस दौरान यात्री तुरंत बस से उतर गए. एक महिला का हाथ फंस जाने के कारण वह बस से नीचे नहीं उतर सकी और उसकी वहीं जलकर मौत हो गई. मरने वाली महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया. हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
क्या कहते हैं सड़क हादसे
आपको बता दें कि नवंबर 2023 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसके आंकड़ों के मुताबिक, तेलंगाना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 2018 में 22,230 से घटकर 2022 में 21,619 हो गई थी हांलांकि, 2022 में 3,010 लोगों की मौत हुई, जो 2018 में 2,064 थी. पिछले पांच वर्षों में सड़क मृत्यु दर में में 45.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.