उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दर्दनाक घटना हुई, यहां एक महिला ने पहले अपने दो बच्चों का गला दबाकर मौत के घाट उतारा. फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा गुस्से में रहती थी.
यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे विजई सिंह मजरे लोदीपुर उतरावा गांव में हुई. यहां रहने वाला रतीपाल यादव अपने परिवार से साथ रहता था. रतीपाल की पहली पत्नी से बच्चे नहीं हुए तो उसने दूसरी शादी कर ली. दोनों पत्नियां एक ही घर में साथ-साथ रहती थीं.
बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकी महिला
रविवार को दूसरी पत्नी सोनी (37) घर में अकेली थी. दोपहर के समय सोनी अपने दोनों बच्चे रौनक (5) और बेटी रिमझिम (3) को कमरे में लेकर चली गई. पहले दोनों की गला दबाकर हत्या की फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गई. पति जब घर लौटा तो खौफनाक मंजर देखकर सन रह गया. तुरंत ही उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जानकारी के मुताबिक मृतका सोनी की शादी 8 साल पहले रतीभान नाम के शख्स से हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए साल की रिमझिम और 5 साल का रौनक. इस मामले में एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की जानकारी का पता चल पाएगा. इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.