उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने पति से विवाद के बाद अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी खा लिया. इस घटना में चारों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
घटना थाना मानपुर के तहत आने वाले अहमदपुर गांव की है. यहां के रहने वाले सजीवन की सुबह 28 साल की पत्नी राजकुमारी से कहासुनी हो गई थी. सजीवन के बाहर जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. इस घटना के बाद सजीवन घर से बाहर निकल गया था.
तीन बच्चों के साथ महिला ने खाया जहर
इसके बाद उसकी पत्नी राजकुमारी ने 8 साल के बेटे सुमित, 5 साल की बेटी नेहा और 3 साल की बेटी संध्या को जहर खिला दिया. इसके बाद राजकुमारी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जहरीला पदार्थ खाने से चारों की हालत बिगड़ गई.
ग्रामीणों ने चारों को पहुंचाया अस्पताल
इसी बीच ग्रामीणों को घटना की जानकारी हो गई. पड़ोसियों ने तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी और चारों लोगों को तुरंत सीतापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया.
पति को पुलिस ने हिरासत में लिया
उधर, सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने राजकुमारी और उसके तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. साथ ही महिला के पति सजीवन को हिरासत में ले लिया है. उससे पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे थे.