scorecardresearch
 

'नवरात्रि में माता बैठेंगी तो व्रत करूंगी...' पीरियड्स के कारण नहीं कर पाई पूजा तो खा लिया जहर

उत्तर प्रदेश के झांसी से आत्महत्या की काफी हैरान करने वाली वजह सामने आई है. यहां एक 36 साल की महिला ने इसलिए जहर खाकर अपनी जान दे दी क्योंकि वह पीरियड्स आने के चलते नवरात्रि की पूजा नहीं कर पाई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अकसर लोग घरेलू विवाद, पैसों की तंगी, परीक्षा में फेल हो जाने या रिश्ते में धोखा मिलने पर इस कदर दुख में डूब जाते हैं कि आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं.  लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी से आत्महत्या की काफी हैरान करने वाली वजह सामने आई है. यहां एक 36 साल की महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.

Advertisement

अजीब बात ये हैं कि पीरियड्स शुरू हो जाने के कारण वह नवरात्रि का व्रत और पूजा नहीं कर पाई थी. इस बात से इतनी दुखी हुई कि उसने जान देने की ठान ली और जहर खा लिया. जानकारी होने पर उसे आनन फानन में झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

झांसी जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले में 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी. उसके दो बेटियां साढ़े तीन साल की जाह्नवी और ढाई साल की मानवी हैं. पति के अनुसार नवरात्रि के पर्व को लेकर उसकी पत्नी काफी उत्साह में थी. नवरात्रि शुरु होने से पहले वह दुनियाभर की तैयारियों में लगी हुई थी और वह भी उसका सहयोग कर रहा था. लेकिन जिस दिन नवरात्रि शुरु हुई उसी दिन उसकी पत्नी को पीरियड्स हो गए. इस कारण वह न तो व्रत शुरु कर पाई और न ही देवी मां की पूजा अर्चना कर पाई. 

Advertisement

मुकेश के अनुसार- इस बात से प्रियांशा दुःखी हो गई. उसने प्रियंशा को काफी समझाया. लेकिन अगले दिन जब वह दुकान पर गया तभी प्रियांशा ने जहर खा लिया. जब इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया. जहां इलाज से उसकी हालत में सुधार हो गया. वह अपनी पत्नी को वापस अपने साथ घर ले गया. घर पर उसकी तबीयत बिगड़ गई तो फिर उसे झांसी जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 मृतका के पति मुकेश सोनी ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंशा कहती थी कि माता बैठेंगी तो वह पूजा करेगी. उसने मुझसे पूजा का सामान मंगवाया था. मैंने सामान लाकर उसे दे दिया. लेकिन नवरात्रि के दिन ही वह पीरियड्स हो गई जिससे बाद प्रियांशा दुखी होकर बोली कि उसने पूरे साल भर इसके लिए तैयारी की लेकिन अब वह इससे वंचित हो गई. बाद में उसने ऐसा कदम उठा लिया. मेरा सबकुछ लुट गया.  इधर, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज मॉर्चरी भेज दिया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement