उत्तर प्रदेश के बांदा में मध्य प्रदेश से सटे जंगलों में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ऐसी आशंका जता रही है कि हत्या कहीं और की गई और लाश को यहां लाकर फेंका गया. शव के पहचान की कोशिश की जा रही है.
शव की शिनाख्त के लिए बांदा पुलिस मध्य प्रदेश के पन्ना, छतरपुर जिलों के थानों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस को प्रथम दृष्ट्या में महिला से बलात्कार कर हत्या किए जाने की आशंका है. सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को सुलझान के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है.
महिला की सिर कटी लाश मिलने मचा हड़कंप
बता दें, पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह घटना एमपी से सटे मटौंध थाना इलाके के चमरहा मोड़ की है. जहां 27 सितंबर की देर रात पुलिस को झाड़ियों में एक महिला शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस कई एंगल से मामले को सुलझाने में जुटी
एसपी अंकुर अग्रवाल समेत जिले के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. महिला का सिर, हाथ की उंगलिया कटी हुई थी और कपड़े भी फटे पड़े थे. मृतका शादीशुदा है और उसकी उम्र 35 साल के आसपास लग रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.