scorecardresearch
 

महिला को कार से 50 मीटर तक घसीटा, हुई मौत... CCTV फुटेज आया सामने

महिला का कार से कुचलकर मार डाला गया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में महिला को कुचलते हुए आरोपी नजर आया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. सामने आया है कि मृतक महिला और आरोपी आस-पास ही अपना ठेला लगाया करते थे. पैसों को लिए महिला को मार दिया गया है.

Advertisement
X
कानपुर में महिला को कार से कुचला (Screen Grab).
कानपुर में महिला को कार से कुचला (Screen Grab).

कानपुर में रोंगटे खड़े करने वाली घटना हुई है. यहां पर एक महिला को कार से 50 मीटर तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. महिला का कार से घसीटा जाना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है. जूस का ठेला लगाने वाली महिला का कसूर केवल इतना था कि उसने इलाके के दबंग को वसूली देने से मना कर दिया था. पीड़ित बेटे के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, कानपुर के नजीराबाद थाने इलाके की रहने वाली जयमंती देवी मरियमपुर हॉस्पिटल के पास जूस का ठेला लगाती थी. पास ही मनोज नाम का युवक भी फलों का ठेला लगाता है. मनोज दबंगई दिखाते हुए अस्पताल के पास ठेला लगाने वाले लोगों से वसूली करता है. 

मनोज हर हफ्ते जयमंती से भी वसूली की रकम मांगता था, लेकिन जयमंती मना कर दिया करता थी और उससे डरती भी नहीं थी.  8 मई की रात को जयमंती ठेला बंद करके घर की तरफ जा रही थी तब मनोज सफेद रंग कार में अपने कुछ साथियों के साथ जयमंती के पीछे-पीछे आया. फिर उसने जयमंती को पीछे से टक्कर मार दी.

पहले मारी टक्कर, फिर 50 मीटर तक घसीटा

आरोपी का इससे भी मन नहीं भरा तो वह जयमंती को से घसीटता हुआ 50 मीटर तक ले गया. आस-पास के लोगों ने जब जयमंती का कार में फंसा हुआ देखा तो शोर मचाया और मनोज रोका. लोगों ने जैसे ही कार में फंसी जयमंती का बाहर निकाला तो मनोज कार सहित मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से जख्मी महिला को तत्काल ही इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी.

Advertisement

देखें वीडियो...

CCTV में हुआ रिकॉर्ड

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार सड़क पर जाती हुई नजर आ रही है. थोड़ी दूर जाकर कार बैक होती है और फिर सड़क पर जा रही जयमंती को पीछे से टक्कर मारती है. इसके कार जयमंती को कार से 50 मीटर तक घसीटा जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

आरोपी की तलाश की जा रही है: ACP

जयमंती के बेटे की शिकायत पर नजीराबाद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मामले पर एसीपी नजीराबाद बृज नारायण सिंह का कहना है महिला की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना का सीसीटीवी भी मिला है, जिसमें आरोपी महिला को कार से घसीटता हुआ ले जाता नजर आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement