कौशांबी के सिराथू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक महिला का पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गई, जिससे उसके दोनों पैर कट गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव की रहने वाली शोभा देवी (35) के साथ हुई. वह अपने पति विजय कुमार और दो बच्चों के साथ दिल्ली जा रही थीं. मंगलवार रात 9:55 बजे सिराथू रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस रुकी. विजय कुमार ने पहले अपने बच्चों को ट्रेन में चढ़ाया, फिर पत्नी को चढ़ाने लगे. भीड़ अधिक होने के कारण महिला ट्रेन में नहीं चढ़ सकी और इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी.
सिराथू रेलवे स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसा
घबराहट में शोभा देवी ने दोबारा ट्रेन पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह संतुलन खो बैठीं और नीचे गिर गईं. ट्रेन के पहियों की चपेट में आने से उनके दोनों पैर कट गए और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. घटना के तुरंत बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी.
ट्रेन की चपेट में आने से महिला के दोनों पैर कटे
सूचना मिलते ही सिराथू जीआरपी मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भेजा. पहले सिराथू सीएचसी में प्राथमिक इलाज किया गया, फिर जिला अस्पताल और बाद में गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. सिराथू जीआरपी के अधिकारी सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि महिला के दोनों पैर कट चुके थे, उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.