scorecardresearch
 

पति की हत्या कर ट्रेन से बिहार भाग रही थी महिला, रेल पुलिस ने टॉयलेट से किया गिरफ्तार

पंजाब के मोहाली में पति की हत्या कर एक महिला ट्रेन से बिहार भाग रही थी. कानपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी को ट्रेन के टॉयलेट से गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने बताया कि उसका पति बेटी पर गंदी नजर रखता था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
रेल पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
रेल पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे पुलिस ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो अपने पति का कत्ल कर चंडीगढ़ से भाग कर बिहार जा रही थी. महिला को ट्रेन के टॉयलेट से पकड़ गया है.

Advertisement

दरअसल पंजाब के मोहाली में सेक्टर 78 में बीते 10 जून को एक फ्लैट में युवक की हत्या की सूचना मिली थी, जांच में पता चला कि उसकी हत्या उसकी पत्नी ने ही की है, इसके ठीक बाद महिला अपनी बेटी के साथ ट्रेन में बैठकर बिहार के लिए निकल गई.

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर को मामले की पूरी जानकारी दी जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर स्टेशन में ही महिला को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जीआरपी थाने ले आई.

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति बेटी पर गंदी नजर रखता था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. हत्या के दिन भी पति से विवाद हुआ था जिसके बाद महिला ने उसे धक्का दिया और वह दीवार से टकरा गया. इससे पति की मौत हो गई. फिर महिला अपनी बेटी के साथ वहां से भाग निकली.

Advertisement

जीआरपी प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि बीती रात चंडीगढ़ पुलिस के द्वारा एक महिला के हत्या कर फरार होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के साथ चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने इस महिला को ट्रेन से बिहार जाते समय कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया. महिला को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement