उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 24 घंटे के अंदर गैंगरेप की दूसरी घटना सामने आई है. पहले मामले में सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर दो युवकों ने महिला से करीब 6 महीने तक गैंगरेप किया. नौकरी नहीं मिलने पर पीड़िता ने जब विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी. वहीं शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौट रही एक अन्य महिला से भी आरोपियों ने गैंगरेप किया. दोनों मामले में पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
पहला मामला करारी थाना इलाके के एक गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह एक समूह संस्था चलाती है. 6 महीने पहले उसकी मुलाकात कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के बिदांव गांव के रहने वाले अजय प्रकाश और उसके साथी शिव कुमार से हुई थी. दोनों ने कहा, हम लोग की शासन में अच्छी पकड़ है. तुम गरीब महिला हो, हम तुम्हारी मदद करेंगे और तुम्हें सरकारी नौकरी दिला देंगे.
'6 महीनों तक नौकरी दिलाने के बहाने गैंगरेप'
इसके बाद अजय प्रकाश ने कहा कि मेरा मकान तेजमती अस्पताल के सामने है, जहां हर अधिकारी आते रहते हैं. तुम घर चलो, हम अच्छी सरकारी नौकरी दिला देंगे. वह दोनों के झांसे में आकर उसके साथ चली गई. वहां पहुंचने के बाद दोनों ने बारी-बारी से रेप किया. फिर दोनों 6 महीनों तक नौकरी दिलाने के बहाने गैंगरेप करते रहे. इसी बीच 7 अगस्त को महिला आरोपी के घर पहुंची, तो पता चला कि कई दिनों से वो लोग नहीं आए हैं.
'दोनों आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज'
वहां किसी ने बताया कि यह घर अजय का नहीं है, बल्कि उसकी बहन का मकान है. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
'जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- पुलिस'
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना मंझनपुर में एक एफआईआर दर्ज की है. एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसको सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर गैंगरेप किया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. इसमें जो भी साक्ष्य पाए जाएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
'लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाया, फिर गैंगरेप'
दूसरा मामला सराय अकिल थाना इलाके का है. यहां की रहने वाली महिला शीतला धाम देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर लौट रही थी. इसी बीच कार सवार ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने उसमें बिठा लिया. इसके बाद जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे तमंचा दिखा दिया.
"पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप'
महिला का आरोप है कि महपंचायत सदस्य शेरू और जुबैर ने चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया. किसी तरह महिला जान बचाकर अपने घर पहुंची. आरोप यह भी है कि पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने एसपी से शिकायत की. एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस दोनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.