scorecardresearch
 

पति के फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से पत्नी लेती रही विधवा पेंशन, सालों बाद ऐसे खुली पोल

साल 2019 में उसने फर्जी तरीके से सभी कागजों (डॉक्यूमेंट्स) में पति राम हरक की मृत्यु होनी की बात लिखा ली. साथ ही पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनावा लिया. फिर उसने विधवा पेंशन के लिए अप्लाई कर दिया. करीब तीन साल से महिला विधवा पेंशन का लाभ ले रही थी.

Advertisement
X
गुड़िया (file photo).
गुड़िया (file photo).

उत्तरप्रदेश के जनपद अमेठी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामनेआया है. यहां पर एक महिला ने अपने पति को कागजों (डॉक्यूमेंट) में मरा हुआ बताकर विधवा पेंशन बनवा ली और लगातार तीन सालों तक विधवा पेंशन पाती रही. जब इस बात की जानकारी पति को हुई तो उसके होश ही उड़ गए. उसने पत्नी की शिकायत अधिकारियों से की. जानकारी लगते ही महिला के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और उसकी विधवा पेंशन को भी बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

दरअसल, मामला जनपद के अमेठी विकासखंड के सरायखेमा गांव का है. गुड़िया नाम की युवती की शादी साल 2004 में बाजारशुक्ल विकास खंड के गांव महोना पश्चिम के रहने वाले राम हरक के साथ हुई थी. शादी के 11 साल बाद साल 2015 में गुड़िया का गौना हुआ लेकिन पति-पत्नी में विवाद हो गया. मामला न्यायलय तक पहुंच गया. गुड़िया अपने पति का घर छोड़कर मायके में रहने लगी.

तीन साल गुढ़िया ने पाई विधवा पेंशन.
तीन साल गुढ़िया ने पाई विधवा पेंशन.

कागजों में पति को बताया मृत

साल 2019 में उसने फर्जी तरीके से सभी कागजों (डॉक्यूमेंट्स) में पति राम हरक की मृत्यु होनी की बात लिखा ली. साथ ही पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनावा लिया. फिर उसने विधवा पेंशन के लिए अप्लाई कर दिया. करीब तीन साल से वह शासन द्वारा विधवा पेंशन का लाभ ले रही थी. 

पति ने खोली पत्नी की पोल

Advertisement

हाल ही में पति राम हरक को पता चला कि उसके मृत बताकर पत्नी सरकारी योजनाओं का फायदा ले रही है. उसने तत्काल ही उसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की. जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य के मुताबिक महिला की शिकायत सामने आई थी. उसकी मिलने वाली विधवा पेंशन को रोक दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और महिला से रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है.

( इनपुट - अभिषेक कुमार त्रिपाठी)

 

Advertisement
Advertisement