नोएडा के सेक्टर 61 में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर से लाखों के जेवर, नगदी और अहम दस्तावेज लूट लिए. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पीड़िता सुमन यादव के मुताबिक, उनके घर में हाल ही में रखे गए घरेलू नौकर राहुल ने ही इस वारदात को अंजाम देने की साजिश रची. राहुल महज चार दिन पहले ही काम पर रखा गया था.वह अपने दो अन्य साथियों के साथ घर में दाखिल हुआ. जब उसे घर में अकेली महिला मिली, तो उसने अपने साथियों संग मिलकर उन्हें बंधक बना लिया. बदमाशों ने पीड़िता के हाथ-पैर बांध दिए और अलमारी की चाबी छीनकर घर में रखा सारा कीमती सामान लूट लिया.
ये भी पढ़ें- नोएडा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कीमती सामान और दस्तावेज भी लूटे
आरोपी सिर्फ जेवर और नगदी ही नहीं, बल्कि घर में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने साथ ले गए. यही नहीं, उन्होंने भागने के लिए घर में खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी ले ली. हालांकि, कुछ ही दूरी पर स्थित सेक्टर 61 के साईं मंदिर के पास वे गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. इससे पुलिस को शक है कि आरोपी पहले से ही इस वारदात की पूरी प्लानिंग कर चुके थे और किसी दूसरे वाहन से भागने की व्यवस्था पहले से की गई थी.
पुलिस की जांच और कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 58 पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है. इसके साथ ही, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों के भागने के रास्ते और उनकी पहचान के बारे में जानकारी मिल सके. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.