गोंडा में एक दंपत्ति के बीच विवाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पत्नी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह उन्हें नीले ड्रम में भर देगी. इस मामले में धर्मेंद्र ने कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज करवाई है.
पति धर्मेंद्र कुशवाहा के आरोप
धर्मेंद्र कुशवाहा झांसी के रहने वाले हैं, उन्होंने 2016 में बस्ती निवासी माया मौर्या से प्रेम विवाह किया था. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी की सुख-सुविधा के लिए तीन गाड़ियां तक खरीदीं और गोंडा में एक मकान बनवा रहे थे. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी पत्नी आए दिन उनसे मारपीट करने लगी. धर्मेंद्र ने पहले भी पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था.
धर्मेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी घर और संपत्ति पर कब्जा जमाना चाहती है और बार-बार उन पर हमला कर रही है. उन्होंने बताया कि एक बार पत्नी ने उनके चश्मे को इतनी जोर से मारा कि वह आंख में लग गया और उनकी आंख फूटने तक की नौबत आ गई.
धर्मेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उन्हें धमकी दी कि अगर ज्यादा विरोध किया तो मेरठ में हुई मुस्कान हत्याकांड जैसी घटना उनके साथ भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि वह अब न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं.
पत्नी माया मौर्या का पलटवार
वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी माया मौर्या ने पति के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका मेरी छोटी बहन से अफेयर है और वह उनसे तलाक लेकर दूसरी शादी करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मेंद्र ने उन्हें उनकी मां और सास के सामने बुरी तरह पीटा, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई.
माया का कहना है कि वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ एक सम्मानजनक जीवन जीना चाहती हैं, लेकिन उनके पति उन पर गलत आरोप लगाकर उन्हें समाज में बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर में फावड़ा और ड्रम जैसे सामान पहले से रखे हैं, लेकिन अब पति उन्हें जान से मारने की साजिश के आरोप में फंसा रहे हैं.
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने कहा कि पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इससे पहले भी इनके बीच गुजारा भत्ता और मारपीट के कई मामले दर्ज हो चुके हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी.