उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो बच्चों के साथ घूमने निकली महिला के अचानक गायब हो जाने से इलाके में सनसनी मच गयी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी दौरान गायब होने के तीसरे दिन महिला (प्रीति) के पति के फोन पर आए व्हाट्सऐप कॉल ने सनसनी फैला दी. गायब महिला के पति को क्यूआर कोड भेज कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.
पत्नी के अगवा होने की सूचना पर उसका पति हैरान रह गया. उसने 4 अगस्त को इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आई और फिरौती मांगने वाले की जांच में जुट गई. इसी दौरान पुलिस ने लोकेशन के जरिए 29 साल की महिला प्रीति, दस साल की दीप शिखा और 9 साल की दिव्यांशु को गोरखपुर से बरामद कर लिया.
हालांकि इस दौरान महिला के पति से फिरौती मांगने वाले का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. अब पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद करार दिया है.
दो बच्चों के साथ महिला के गायब होने की घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद था. बता दें कि 8 अगस्त को पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से दोनों बच्चों सहित महिला को सकुशल बरामद किया है.