उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कसिया गांव में मंगलवार सुबह एक विवाद के दौरान 52 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. आरोपी अमन पटेल ने झगड़े के दौरान पड़ोसी कैलासिया देवी पटेल के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चायल सर्कल अधिकारी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि कैलासिया देवी और अमन पटेल के बीच पहले से विवाद चल रहा था. मंगलवार सुबह किसी बात पर दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि अमन ने गुस्से में आकर पास पड़ी ईंट उठाकर कैलासिया देवी के सिर पर मार दी और वहां से फरार हो गया.
ईंट मारकर 52 साल की महिला को उतारा मौत के घाट
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को मूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद से आरोपी अमन पटेल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.