scorecardresearch
 

UP: प्रेमी संग मिलकर दूसरे पति की हत्या कर दी महिला, बॉयफ्रेंड संग रहने की थी चाहत

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे पति की हत्या कर दी. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस के अनुसार, महिला ने पहले पति की मौत के बाद दूसरे पति के साथ विवाह किया था। लेकिन, प्रेम संबंधों के चलते महिला को दूसरा पति बाधा लगने लगा.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में महिला.
पुलिस की गिरफ्त में महिला.

उत्तर प्रदेश के इटावा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की मौत के बाद बाधा बन रहे दूसरे पति की हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए उसने प्राथमिक विद्यालय की टूटी बाउंड्री के पास फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने अधजला शव बरामद कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बसरेहर थाने के अंतर्गत रम्पुरा लोहराई गांव निवासी चरन सिंह की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर चरन सिंह की हत्या कर दी. उसका प्रेमी जबर सिंह चरन सिंह के साथ मजदूरी करता था और सोनीपत में रह रहा था. इस दौरान चरन सिंह की पत्नी का जबर सिंह से प्रेम प्रसंग हो गया. महिला जबर सिंह के साथ सोनीपत में रह रही थी, लेकिन घर आकर अपने पति के साथ रहने लगी और किसी बात पर विवाद हो गया.

ये भी पढ़ें- पत्नी और तीन बच्चों का कत्ल कर व्हाट्सएप स्टेटस पर डाली तस्वीरें, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

चरण सिंह की बेटी ने थाने में दी तहरीर

इसके बाद उसने प्रेमी को बुलाकर गांव के खेतों के पास बने प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री पर चरन सिंह की हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश की. अधजले शव को छोड़कर प्रेमी जबर सिंह फरार हो गया. इसके बाद चरण सिंह की पत्नी घर पर रहने लगी. इसी बीच चरण सिंह की बेटी खुशबू ने बसरेहर थाने में तहरीर देकर बताया कि जबर सिंह और उसकी मां ने मिलकर मेरे पिता की हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव को प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री के पीछे जला दिया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बसरेहर थाने के अंतर्गत ग्राम लोहराई स्थित एक विद्यालय की बाउंड्री के पास एक शव मिला है. उस शव की पहचान चरण सिंह के रूप में हुई है. चरण सिंह की पत्नी गीता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका प्रेमी जबर सिंह वांछित है. गीता ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि चरण सिंह के ही साथ मेरा कोर्ट में कैसे भी चल रहा था.

25 साल पहले हुई थी पहली शादी  

कोर्ट में तारीख होने पर वह चरण सिंह के साथ उसके घर आ जाती थी. प्रेमी जबर सिंह सोनीपत में काम करता था. वह वहीं रहने भी जाती थी. इसी बात पर झगड़ा बढ़ता गया. इसको लेकर ही पत्नी गीता और प्रेमी जबर सिंह ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को छिपा दिया. जबर सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार महिला गीता की 25 साल पहले एक शादी हुई थी. पति के मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली. तीसरे व्यक्ति जबर सिंह से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement