scorecardresearch
 

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने दी जान, परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति गिरफ्तार

यूपी के बलिया में ससुरालवालों द्वारा देहज के लिए प्रताड़ित किए जाने के बाद एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जान देने वाली महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी को अत्यधिक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी जिससे उसने यह कदम उठा लिया.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला गढ़वार थाना क्षेत्र के कुकुराहा गांव का है, जहां 30 साल की सुनीता ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सुनीता का पति जयलाल राजभर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और आए दिन मारपीट करता था. अत्यधिक मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बीच, मृतका की मां सीमा देवी, जो गाजीपुर जिले के भदेसर गांव की रहने वाली हैं,उन्होंने गढ़वार थाने में दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सीमा देवी की शिकायत पर आरोपी जयलाल राजभर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और डॉरी एक्ट की धारा 3/4 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोगड़ा चट्टी नहर पुल के पास मौजूद है. इसके बाद पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement