उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पुलिस चौकी पर तैनात चौकीदार पर महिला को परेशान करने और उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया. पीड़ित महिला के बेटे ने चौकीदार के खिलाफ पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी. थाने में आरोपी ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली. इसके बाद उसने चौकी के बाहर खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे चौकीदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, पूरा मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत गैपुरा पुलिस चौकी इलाके का है. यहां पर चौकी में तैनात चौकीदार सुरेश गौतम के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़िता के बेटे ने पुलिस को बताया था कि चौकीदार सुरेश उसकी मां को परेशान करता है. वह मां से अवैध शारीरिक संबंध बनाने का कहता है. साथ ही मांं को बार-बार फोन करता है और मेरी मां का आधार कार्ड भी सुरेश का पास है.
महिला पर बना रहा था अवैध संबंध बनाने का दबाव
पीड़िता ने लिखित शिकायत गैपुरा चौकी प्रभारी को दी. इसके बाद प्रभारी ने चौकीदार सुरेश गौतम को थाने बुलाया. वह थाने पहुंचा. चौकी प्रभारी ने चौकीदार सुरेश गौतम को बात की तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इसके बाद उसे महिला का आधार कार्ड लौटाने का कहा गया. सुरेश ने कहा कि आधार कार्ड घर पर है.
चौकीदार ने लगाई खुद को आग
पुलिस ने उसे कार्ड लेकर आने का कहा. चौकीदार आधार कार्ड लाने के लिए चौकी से बाहर निकला. कुछ देर बाद वापस लौटने पर जैसे ही चौकी के गेट पर पहुंचा तो उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया. चौकीदार ने खुद को आग लगा ली लपटों से घिरा हुआ चौकीदार चौकी के अंदर घुस गया. उसे आग से जलता देख पुलिस स्टेशन में हंगामा मच गया.
मिर्जापुर से किया गया वाराणसी रेफर
आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से चौकीदार की आग बुझाई. जब तक उसकी आग बुझी तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था. पुलिसकर्मी तत्काल ही चौकीदार को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. उसका गंभीर हालत को देखते हुए मिर्जापुर जिला अस्पताल के से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
आरोपी ने स्वीकारी थी अपनी गलती, फिर लगा ली आग - सीओ
मामले पर मिर्जापुर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा का कहना है कि गैपुर पुलिस चौकी पर तैनात सुरेश गौतम के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपनी मां को परेशान करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की थी. आरोपी ने चौकी के बाहर खुद को आग लगा ली है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.