scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बनाया लूट का प्लान, घटना को अंजाम देने के लिए 3 बदमाशों की दी नौकरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को रिक्रूट करती थी. फिर लूट की वारदात को अंजाम दिलाती थी. गिरफ्तार आरोपी उमेंद्र और शिवेंद्र को अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला ने हायर किया था. 30 जून की रात में सेक्टर 76 मार्किट के पास इन लोगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनमोल मित्तल को हथियार के बल पर लूटा था.

Advertisement
X
लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट
लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लूट का बड़ा प्लान बनाया.चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए बकायदा उसने तीन बदमाशों को नौकरी पर रखा. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्यों की तलाश में जुटी है. पुलिस जल्द ही उन्हें भी पकड़ने का दावा कर रही है.  

Advertisement

हाल ही में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हथियार के बल पर क्रेटा कार और ज्वेलरी लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इससे पहले पुलिस एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस ने बताया कि वारदात की योजना बनाने वाली मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड महिला और उसके दो साथी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन बदमाशों को रिक्रूट किया था. फिर लूट की वारदात को अंजाम दिलाया. दरअसल बीते 30 जून की रात 10 बजे सेक्टर 76 के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर  इंजीनियर अपने क्रेटा कार से नोएडा सेक्टर 76 मार्किट में खाने का सामान लेने आया था. उसने  गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया. जैसे ही वह सामान लेकर गाड़ी के पास आया तभी तीन हथियार बंद बदमाश मौके पर पहुंचे और उसे कार बैठा लिया. फिर उससे सोने की चेन, अंगूठी, एटीम कार्ड और और मोबाइल फोन लिया. इसके बाद एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले और कार छीनकर फरार हो गए. 

Advertisement

सॉफ्टवेयर  इंजीनियर से लूटी थी क्रेटा कार, कैश और ज्वेलरी

पीड़ित ने घटना की सूचना किसी तरह थाना सेक्टर 113 पुलिस को दी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया. 1 जुलाई को तड़के सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में एक नवीन नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके पास से लूटी हुई क्रेटा कार भी बरामद की. इस दौरान दो बदमाश उमेंद्र और शिवेंद्र मौके से फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. 

पुलिस को पूछताछ में बदमाश ने बताया कि इस पूरी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी, जिसका नाम तारा द्विवेदी है. बताया जा रहा है कि महिला के प्रेमी की कंपनी घाटे में चल रही थी उसी का कर्ज चुकाने के लिए महिला ने तीन बदमाशों को हायर किया था. 

दो आरोपी गिरफ्तार अन्यों की तलाश में जुटी पुलिस

गिरफ्तार आरोपी उमेंद्र और शिवेंद्र को अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला ने हायर किया था. 30 जून की रात में सेक्टर 76 मार्किट के पास इन लोगों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनमोल मित्तल को हथियार के बल पर दबोचा. फिर कार में करीबन 45 मिनट बैठा कर उसके साथ घूमते रहे. चलती कार में ही उससे मोबाइल, अंगूठी और ज्वेलरी और एटीएम कार्ड लूटा और 50 हजार रुपये भी निकाले थे. पुलिस मुख्य आरोपी तारा द्विवेदी और उसके प्रेमी की तलाश में लगी है. 

Advertisement

इस मामले पर डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि 30 जून की रात एक व्यक्ति से गन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. सूचना के आधार के आधार पर कार्रवाई करते हुए अगले दिन सुबह ही मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया था.  उसके कब्जे से लूटी हुई कार बरामद कर ली गई थी. सोमवार उसी मामले का खुलासा करते हुए हमने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो इस लूट में शामिल थे.

'नौकरी है' नाम के एप से लोगों को हायर करती थी

पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि एक महिला जिसका नाम तारा है वह अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर 'नौकरी है' नाम की एक ऐप के माध्यम से लोगों को नौकरी का लालच देकर और उन्हें रिक्रूट कर घटना को अंजाम दिलवाती थी. महिला  के प्रेमी की कंपनी की घाटे में चल रही थी, उसका कर्ज चुकाने के लिए गिरफ्तार तीन बदमाशों को नौकरी के नाम पर हायर किया था. फिर उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया था. अभी तक लूट को गाड़ी और कैश बरामद हुए है,  फरार मुख्य मास्टरमाइंड तारा और उसके बॉयफ्रेंड मनोज को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement