scorecardresearch
 

वाराणसी से लखनऊ लौटी महिला, घर जाने के लिए ऑटो किया बुक, फिर बाग में मिली लाश... आरोपी ड्राइवर फरार, 7 पुलिसवाले सस्पेंड

मामले में लापरवाही पाए जाने पर दारोगा, सिपाही समेत 7 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए हैं. आरोपी ड्राइवर फरार है, उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं. हजार के करीब मोबाइल ट्रैस किए जा रहे हैं. 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

लखनऊ के मलिहाबाद में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने सख्त रुख अख्तियार किया है. मलिहाबाद पुलिस ने महिला को अचेत अवस्था में आम के बाग में पाया था, जिसके बाद उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां  महिला ने दम तोड़ दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गला दबाकर महिला की हत्या की गई थी. 

Advertisement

मामले में लापरवाही पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक आलमबाग कपिल गौतम, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड और रात्रि अधिकारी आलमबाग व बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों, पीआरवी कमांडर और कांस्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. 

इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 60 लोगों की टीम लगाई है. करीब हजार लोगों का मोबाइल ट्रैस किया जा रहा. पुलिस अधिकारी ने 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. 

आपको बता दें कि वाराणसी में नौकरी के लिए परीक्षा देकर लौटी महिला की देर रात लखनऊ में हत्या कर दी गई थी. बीते बुधवार को उसका शव मलिहाबाद के वाजिदनगर स्थित एक बाग में पड़ा मिला था. आशंका जताई जा रही है कि ऑटो ड्राइवर द्वारा लूट और रेप के बाद महिला की हत्या की गई है. 

Advertisement

इस बीच आलमबाग बस स्टेशन का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में दो संदिग्ध महिला के बस से उतरने के बाद से ही उसका पीछा करते दिखाई पड़ रहे हैं. पुलिस इसी सीसीटीवी के आधार पर ऑटो ड्राइवर की तलाश में जुटी है. 

बताया जा रहा है कि आलमबाग बस स्टेशन पर उतरते ही महिला ने ऑटो बुक किया था. लेकिन ऑटो ड्राइवर उसे चिनहट के बजाय मलिहाबाद ले गया. रास्ते में महिला ने चिनहट में रह रहे भाई को कॉल कर बताया था कि वह आलमबाग पहुंच चुकी है. ऑटो से चिनहट आ रही हूं. उसने लाइव लोकेशन भी शेयर की थी. लोकेशन में जब बहन मलिहाबाद जाते दिखाई पड़ी तो भाई ने पुलिस को सूचना दी. खोजबीन के दौरान बुधवार को उसकी लाश बाग से बरामद हुई.

मृतका के भाई ने कही ये बात 

मृतका के भाई के अनुसार, उसकी बहन बुधवार सुबह करीब 1:30 बजे वाराणसी से आलमबाग स्टेशन बस से उतरी थी. बहन बस स्टेशन पर पहुंची तो उसने भाई को कॉल किया और बताया आधा घंटे में चिनहट आ जाएंगे. काफी देर इंतजार के बाद जब भाई ने दोबारा बहन के मोबाइल पर कॉल किया तो पूछा कहां पहुंची तो उसने कहा जानकारी नहीं हो पा रही कहां जा रहे हैं.

Advertisement

ऐसे में भाई ने ऑटो ड्राइवर से बात कराने को कहा. ऑटो ड्राइवर ने बहाना बनाया की मेट्रो का काम चल रहा है रूट डायवर्ट है इसलिए दूसरे रास्ते से ला रहे हैं. दोबारा बहन से बात होने पर भाई ने कहा अपनी लाइव लोकेशन भेज दो. भाई ने लाइव लोकेशन देखी जो मलिहाबाद की तरफ थी. मलिहाबाद की लोकेशन देखते ही अनहोनी की आशंका के चलते भाई ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. आलमबाग बस स्टेशन पर संपर्क किया और इसके बाद बहन की खोजबीन शुरू हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement