उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लूट की हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला कांस्टेबल से लूटेरे ने चैन लूट ली और मौके से फरार हो गया. महिला कांस्टेबल के शिकायत पर महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आईपीसी की धारा 356 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, इमरजेंसी डायल 112 में तैनात सुधा महानगर क्षेत्र में लगने वाली दैनिक बाजार में होली की खरीदारी करने गई थी. साथ ही होली के लिए अपना कपड़े खरीदने गई थी. इस दौरान महिला सिपाही की चेन लुटेरे लूटकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- UP: सराफा कारोबारी से 22 लाख की लूट... बदमाशों ने बाइक में मारी टक्कर, फिर तमंचे से कर दिया हमला
'आईपीसी की धारा 356 के तहत केस दर्ज'
मामले की शिकायत महिला पुलिसकर्मी ने महानगर कोतवाली में दर्ज कराया है. इसमें आईपीसी की धारा 356 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
'मथुरा में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूटे लाखों के सामान'
बता दें कि शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में बदमाशों ने हाइवे थाना इलाके में सर्राफा व्यापारी (Bullion businessman) बाप-बेटे पर हमला कर लाखों की लूट कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. व्यापारी का कहना है कि 20 लाख के जेवरात और ढाई लाख रुपये कैश बदमाश लूट ले गए हैं.
यह भी पढ़ें: पुलिस वर्दी में लोगों को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली और UP पुलिस ने मिलकर किया ऑपरेशन
मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल बाप-बेटे को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है. पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए थे.