scorecardresearch
 

गोंडा में पति बना हत्यारा, झगड़े के बाद चाकू मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

यूपी के गोंडा में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. झगड़े के बाद चाकू मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार लिया है. करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी बलरामपुर जिले के निवासी मोहम्मद नसीम से हुई थी. शादी के बाद भी सकीना अपने मायके में ही अपने पति के साथ रह रही थी. रविवार की रात उसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर बाग में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक 23 साल की महिला की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार लिया है. यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब महिला का शव गांव के बाहर एक बगीचे में मिला.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना को लेकर एडिशनल एसपी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतका की पहचान सकीना के रूप में हुई है, जो विश्रामपुर गांव की रहने वाली थी. 

करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी बलरामपुर जिले के निवासी मोहम्मद नसीम से हुई थी. शादी के बाद भी सकीना अपने मायके में ही अपने पति के साथ रह रही थी. रविवार की रात उसका शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर बाग में मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

पुलिस के अनुसार, मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें. शुरुआती जांच में महिला के गले पर चाकू के कई घाव मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या बेहद निर्ममता से की गई. पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई हैं. अधिकारी इस मामले में पारिवारिक विवाद समेत अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ और जांच के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आएगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement