यूपी के आगरा स्थित ताजमहल के अंदर एक महिला ने भगवा झंडा लहरा दिया. फिर पानी की बोतल खोलकर जल भी चढ़ा दिया. अखिल भारत हिंदू महासभा ने पानी को गंगाजल बताया है और जलाभिषेक करने की बात कही है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही CISF के जवानों ने महिला को पकड़ लिया. फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि ताजमहल के अंदर जल चढ़ाने का ये दूसरा मामला है. आज सावन के सोमवार पर एक महिला ताजमहल की छत पर पहुंच गई. पहले तो उसने जल चढ़ाया फिर छत से ही भगवा कपड़ा लहरा दिया. महिला का नाम मीरा राठौर बताया जा रहा है और वह अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़ी है. मीरा राठौर कुछ दिन पूर्व कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थी. हालांकि, तब उसे बाहर ही रोक दिया गया था.
युवकों ने चढ़ाया था जल
दो दिन पहले भी दो युवकों ने ताजमहल के अंदर ऊं का स्टीकर चिपकाया था और उस पर पानी के बोतल से जल चढ़ाया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. उन युवकों ने दावा किया था कि वह बोतल में गंगाजल लेकर आए थे और उन्होंने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाया है. मामले में आगरा के एडीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया था कि ताजमहल में शनिवार को दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया है. दोनों युवक गंगाजल बोतल में लेकर पहुंचे थे. ऐसे में वहां पर सुरक्षा में तैनात जवानों को पता नहीं चल पाया. दोनों युवकों के अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है.
एडीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक, गंगा चल चढ़ाने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की पहचान वीनेश और श्याम के रूप में हुई है. दोनों से मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर दोनों ने ऐसी हरकत क्यों की?
इन घटनाओं के सामने आने के बाद ताज की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सावन माह के अंदर लगातार इस तरीके की दूसरी घटना है. फिलहाल, CISF महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. CISF के जवान ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और ऐसा करने से रोका.