यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के बाद एक महिला अचानक लापता हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजनों ने डीएम से शिकायत कर खोजबीन की गुहार लगाई. 24 घंटे बाद महिला का शव मेडिकल कॉलेज कैंपस के नाले में मिला. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
मामला रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज कैंपस का है. पीड़ित परिजनों ने बताया, 3 नवंबर को डिलीवरी के लिए महिला (40 साल) को भर्ती कराया था. इसके बाद ऑपरेशन से बेटी का जन्म हुआ. 8 नवंबर को जब हम लोग सो कर जगे तो नवजात बच्ची बेड पर थी लेकिन महिला गायब थी.
इसके बाद हड़कंप मच गया. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से शिकायत की. आरोप है कि उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद पीड़ित परिवार डीएम से मिला और शिकायत की. इस पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की.
मेडिकल कॉलेज के नाले में मिला शव
इसी बीच गुरुवार दोपहर महिला का शव कैंपस के नाले में मिला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. परिजनों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.
उनका कहना है कि कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां सीसीटीवी कैमरे तक खराब हैं. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
'हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई जो यहां आए'
परिजनों का कहना है, दवाइयों के ओवरडोज से महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. हम सोच रहे थे इतना बड़ा अस्पताल है, यहां अच्छी सुविधाएं मिल जाएंगी. मगर, हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई जो यहां आए.
इस मामले में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अतर्रा थाना के अनथुवा गांव की रहने वाली महिला भर्ती हुई थी. कल (बुधवार) सुबह 7 बजे से वो गायब थी. सूचना मिलने पर खोजबीन शुरू की गई. आज डेडबॉडी मिली है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.