उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से लिव-जिहाद का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि आकिब ने आकाश बनकर उसके साथ दो साल तक रेप किया. जब शादी करने का दबाव बनाया तो उसने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी. इतना ही युवक ने तमंचा दिखाकर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने हिन्दू संगठन के लोगों के साथ थाना बन्नादेवी पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमों गठन किया.
पीड़िता ने बताया कि सराय रहमान मछली वाली गली निवासी आकिब पुत्र राहत खलील ने WhatsApp पर आकाश बनकर उससे दोस्ती की. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी और शारीरिक संबंध बन गए. जब उसे आकाश के मुस्लिम होने का पता चला तो उसके होश उड़ गए. इसका विरोध करने पर आकिब ने उसके परिवार वालों को तमंचे के बल पर डरा धमका कर दो वर्ष तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस बीच आरोपी युवक ने उसे कई बार नशे की दवाईयां भी दीं. आरोपी युवक निकाह करने के लिए उस पर धर्म परिवर्तन का भी दवाब बनाने लगा.
नाम बादलकर युवती से दो साल तक रेप
युवती ने इसकी जानकारी जब हिन्दूवादी नेताओं को दी तो वो युवती के समर्थन में अलीगढ़ से भाजपा की पूर्व महापौर शकुंतला भारती के साथ पीड़िता को लेकर थाना बन्नादेवी पहुंचे. जहां आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. इस पूरे मामले पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा जो हिन्दू बहन-बेटियों को फंसाकर उन्हें मुस्लिम बनाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दर्ज किया केस
इस मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बन्नादेवी आरके सिसौदिया ने कहा कि एक युवती के साथ पहचान छुपाकर शादी का झांसा देकर गलत काम करने का मामला सामने आया है. युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गई हैं.