अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर के निर्माण में पत्थरों की पहली परत (First Layer) का काम पूरा हो गया है. इसे सोमपुरा आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है. बता दें कि शिखर निर्माण का काम 3 अक्टूबर को शुरू हुआ था. श्री राम ट्रस्ट ने मुख्य शिखर के निर्माण में पत्थरों की पहली परत का काम पूरा होने पर तस्वीरें जारी की हैं.
दरअसल, नागर शैली में बनने वाले मंदिर में शिखर निर्माण भी उसी शैली (Pyramid के आकार का) का होगा जिसे सोमपुरा आर्किटेक्ट्स (Sompura Architects) ने डिजाइन किया है. जो पहले ही ट्रस्ट ने फाइनल कर दिया था. पूरे मंदिर की शिखर तक की ऊंचाई 161 फीट है. शिखर के निर्माण में कम से कम 120 दिन का समय लगेगा. शिखर पर धर्म ध्वज भी होगा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी शुरू, 25 लाख दीयों से रोशन होगी रामनगरी
होली से पहले बन जाएगा राम दरबार
राम मंदिर आने वालों को जल्द ही राम दरबार के भी दर्शन होंगे. अगले साल होली से पहले प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना हो जाएगी. बैठक में इसको लेकर भी चर्चा हुई थी. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया था कि राम दरबार की डिज़ाइन का काम पूरा हो चुका है.
राम दरबार संगमरमर का होगा. राम दरबार अपने पूर्ण रूप में होगा जिसमें राम, सीता, तीनों भाई और हनुमान जी की मूर्ति होगी. मूर्तिकार वासुदेव कामथ ने इसकी डिज़ाइन को अप्रूव कर दिया है, अगले साल होली से पहले राम दरबार स्थापित हो जाएगा.
हालांकि, मंदिर के पूरे भवन के निर्माण का काम पूरा होने में तय समय से दो महीने का समय ज़्यादा लगेगा. मंदिर के परकोटे और सप्त मंडप का काम भी साथ में चल रहा है. मुख्य भवन के अलावा लैंडस्केपिंग का काम भी किया जा रहा है. ग्राउंड फ्लोर का निर्माण पूरा हो गया है, साथ ही प्रथम तल का निर्माण पूरा क़रीब 90 प्रतिशत पूरा हो गया है.