मथुरा में महावन पुलिस और स्वाट टीम ने वर्ल्ड कप में हो रही सट्टेबाजी का भड़ाफोड़ किया. इसके साथ ही घर से अवैध रूप से जमा की गई आतिशबाजी भी बरामद की. पुलिस ने मौके दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 हजार कैश और भारी मात्रा में सट्टे की पर्चियां भी बरामद की. यह सट्टेबाजी कोट मोहल्ले में चल रही थी. बताया जा रहा है कि घर में जुआ खेल रहे दो शख्स सीढ़ियों से पुलिस को चमका देकर फरार हो गए.
पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. एसपी देहात त्रिगुण विशन ने कि थाना महावन पुलिस और स्वाट ने संयुक्त रूप से सट्टे की खाईवाड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
वर्ल्ड मैचों पर सट्टा लगवाने वाले दो गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली थी कि अफरोज रिजवी उर्फ बामे ने अपने घर को जुआघर बना दिया है. साथ ही वर्ल्ड कप मैच पर सट्टेबाजी भी हो रही है. दोनों टीमों ने संज्ञान लेते हुए छापा मारा. मौके से अफरोज रिजवी उर्फ बामे व सोहेल निवासीगण ऊपरकोट, महावन को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई ललित कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार, एसआई संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल हरिजेंद्र सिंह, अखिल प्रताप सिंह सहित 17 लोगों की टीम शामिल रही. मौके से पुलिस को कैश, सट्टे की पर्चियां, ताश की गड्डियां और बड़ी मात्रा में भारी मात्रा में रखी आतिशबाजी मिली.